चोरों ने गैस कटर से दो दुकानों का ताला काट लाखों रूपये की सामान किया चोरी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार में शुक्रवार की रात शातिर अपराधियों ने गैस कटर की सहायता से वीआईपी मोबाइल सह वीडियोग्राफी दुकान के शटर का ताला काटकर लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली।
शनिवार की अहले सुबह दुकान के आधा खुले शटर को देखकर लोगों ने दुकान के संचालक दिलीप प्रसाद व राजकुमार को सूचित किया। उसके बाद संचालक जब दुकान पर पहुंचे और दुकान के शटर को पूरा ऊपर उठाया तब जाकर चोरी की घटना की जानकारी हुई।
दुकान के अंदर कई सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद दाउदपुर पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। दुकान के संचालक दिलीप प्रसाद व राज कुमार ने बताया कि दुकान में मौजूद दो बड़ी एलईडी टीवी, पांच छोटे व दो बड़े वीडियो कैमरे, ड्रोन, दस हार्ड डिस्क, चार लैपटॉप, पांच दर्जन ने मोबाइल सेट, एक दर्जन रिपेयरिंग के मोबाइल सेट समेत कई कीमती सामानों को चोरी कर ली गई है। जिनकी कीमती सात से आठ लाख रुपए है।
बोलेरो वाहन से पहुंचे चोरों ने रात के 12 बजे से ढाई बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिनके फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। चोर अपने चेहरे पर नकाब लगाए हुए दिख रहे हैं। जिनकी संख्या 3 से 4 के बीच दिख रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष होगी।
चोरी की घटना को अंजाम देने के पूर्व दो लोग कुछ देर तक दुकान के सामने सड़क पर टहलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले हीं दाउदपुर में भी इसी तरह से एक मोबाइल दुकान में शातिर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में,लगातार चौड़ी हो रहीं दरारें
जिला एव प्रदेश स्तरिय पंच सरपंच संघ का बैठक हुआ समपन्न
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को अबैध मतदाता बनाकर 36 वर्षो से कब्जा जमाए बैठे लोग को बिध्वन्स किया
मोनालिसा जी आपको ठंडी नहीं लगती क्या ! -फैंस
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत