जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने चुराया लाखों रुपये का सामान

जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने चुराया लाखों रुपये का सामान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- तरवारा मुख्यमार्ग के हरदोबारा बाजार स्थित कृष्णा मार्केट स्थित श्रीकृष्णा जेनरल स्टोर का ताला काटकर शनिवार की रात में अज्ञात चोरों ने 10 हजार रुपये नगद सहित लाखों रुपये का सामान की चुरा लिया

। चोरी गये सामानों में पतंजलि के ढेर सारे मंहगे उत्पाद, हॉर्लिक्स, तेल,शैम्पू, साबुन सहित अन्य महंगे सामान शामिल हैं। विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा निवासी श्रीकृष्णा सिंह के पुत्र अजित कुमार ने शनिवार की शाम अपनी दुकान बंदकर घर सोने चले गये।

रविवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए आये तो दुकान के सेंटर का ताला कटा हुआ था और सामान दुकान के आगे बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। चोरी की घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की छानबीन की।

इधर दुकान संचालक अजित कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इधर चोरी की इस घटना से हरदोबारा के दुकानदारों में भय का माहौल है। इसके पहले भी अज्ञात चोर आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटनाओं की अंजाम दे चुके हैं।

दुकानदारों और ग्रामीणों का कहना है बाजार के आसपास शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। सरपंच विनोद कुमार का कहना है कि चोरी की घटना को रोकने में पुलिस बिल्कुल विफल है। आपराधिक घटनाओं के लिए क्षेत्र में अवैध कारोबार जिम्मेदार हैं।

जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन विफल रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर चोरी की घटना की जांच को जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़े

लंपी रोग से बड़ी संख्‍या में हो रही पशुओं की मौत,क्यों?

अनियंत्रित कार की ठोकर से 12 वर्षीय बालक की घटना स्थल पर हो गई मौत 

मंडल दिवस समारोह में किया गया, कई बातों पर चर्चा

15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने में क्या है अंतर?

Leave a Reply

error: Content is protected !!