चोरों ने साइबर कैफे का ताला तोड़कर चुरायी गयी साढ़े चार लाख की संपत्ति
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के बड़हरिया- जामो रोड के कृष्णा मार्केट स्थित रिया साइबर कैफे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने रविवार की रात में 50 हजार रुपये नगद, चार लैपटॉप, एक आधार सुधारने वाली मशीन सहित साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली।
बड़हरिया थाना क्षेत्र के भामोपाली निवासी और रिया साइबर कैफे के संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ जब दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला टूटा पड़ा था और दुकान से चार लैपटॉप, एक आधार सुधारने वाली मशीन,पासबुक, चेक बुक,50 हजार रुपये सहित साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली थी।उन्होंने आते ही बड़हरिया पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी।
लेकिन जब बड़हरिया पुलिस थाना से महज 150 मीटर दूर स्थित कृष्णा मार्केट के घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची तो दुकानदार नाराज हो गये और पुलिस के खिलाफ दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की।
लोगों का कहना है कि बड़हरिया थाना से महज डेढ़ सौ मीटर दूरी पर यह घटना घटी है जिसमें चार लैपटॉप, चेक बुक, पास थ्रू पेटीएम और 70000 का आधार कार्ड बनाने वाला मशीन भी चोरी कर ली गई है।इस प्रकार कुल मिलाकर 4:30 लाख रुपये की संपति की चोरी की गई है।
यह भी पढ़े
बचपन में अपने पिता की हत्या करना चाहता था यह IPS अफसर, शिवदीप लांडे की पूरी कहानी
अंतराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य चोरी की कार के साथ गिरफ्तार
खुद को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बता डीजीपी पर दवाब बनाने के मामले का सनसनीखेज हुआ खुलासा