चोरों ने की घर का दरवाजा तोड़कर आठ लाख रुपये की संपत्ति चुराई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जामो थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के कमरे का दरवाजा तोड़कर एक लाख रुपये नगद,गहना,कपड़ा सहित आठ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। बताया जाता है कि रविवार कि देर रात में जामो थाना क्षेत्र के जोगापुर के जनक साह के घर में अज्ञात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ गए और बांस की सीढ़ी के सहारे आंगन में उतर गए। जनक साह के कमरे का निशाना बनाते हुए कमरे का दरवाजा जे कब्जा को निकालकर दरवाजा खोल दिया।
उसके बाद कमरे में रखे तमाम बक्से और अटैची को तोड़कर एक लाख रुपये नगद, गहने, कपड़े सहित सात लाखरुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। जनक साह की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि चोरों ने सोने की चार अंगुठियां , सोने का दो चेन, दो जोड़े सोने का झूमका, नथिया सहित अन्य गहनों के साथ एक लाख नगद रु, महंगी साड़ियां चोरी कर ली गई है।
चोरों ने इस चोरी का घटना का अंजाम तब दिया, जनक साह की पत्नी सुनीता देवी अपने पुराना मकान को छोड़कर अर्धनिर्मित मकान में सोई हुई थी।घटना 12 बजे रात की बताया जाता है। घटना का पता तब लगा जब सोमवार चार बजे भोर में उसके पड़ोसी ने जगने पर देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा है। कमरे में पहुंचते ही सुनीता देवी खुले बक्से और अटैची को देखते हुए बेहोश हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय मुखिया पति राजीव कुमार उर्फ राजू बाबू, सरपंच मो मोजामिल, उपमुखिया प्रतिनिधि सरवर अली, वार्ड सदस्य गीता देवी आदि ने घटना की जयजा लिया और सुनीता देवी को सांत्वना दिया। साथ ही मुखियापति राजू बाबू ने घटना की सूचना जामो थाना को दी। मौके पर जामो थाना की पुलिस ने पहुंचकर घटना की जायजा लिया। इधर पीड़ित सुनीता देवी ने जामो थाना को आवेदन देकर अज्ञात को नामजद की है। इधर पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द चोर की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े
करोड़पति ज्वैलर ने एक झटके में दान कर दी 11 करोड़ की संपत्ति.
सिधवलिया की खबरें – भारत बंद के दौरान सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर वीरानगी छाई रही
‘योगा फ़ॉर हिम्युनिटी’ की थीम के साथ आज मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:
रघुनाथपुर में करीब दो सौ वर्ष पुराने शिवमन्दिर का हो रहा है जीर्णोद्धार, गर्भगृह था संकीर्ण