चोरों ने कोइरीगांवा में गहना,कपड़ा और दो लाख नगद सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा गांव में शनिवार की रात में घर के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने गहने, कपड़े और दो लाख रुपये नगद सहित चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। बताया जाता है कि चोरी कोइरीगांवा निवासी गृह स्वामी स्व परमानंद यादव के घर चोरों ने विधवा दुलारी देवी को उसके कमरे में बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
स्व परमानंद के पुत्र नयन प्रकाश ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे हमलोग खाना खाकर सोने चले गए थे। तब तक छत के रास्ते से चोरो ने घर में प्रवेश कर गए प्रवेश करने के बाद जिस घर में हम लोग सोए थे, उस घर का कमरा को बंद कर दिया।
चोरों ने बगल के एक कमरे से ताला तोड़कर सोने का चेन, सोना ,सोना का बाली, पायल, मंगटीका, गले का हार, मंगलसूत्र, दो लाख रुपये सहित करीब चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
वहीं चोरों ने 50 हजार रुपये के कपड़ा, मिक्सर मशीन,पंखा आदि की भी चोरी कर ली। गिरीह स्वामी के पुत्र नयन प्रकाश ने बताया कि उनका नया घर करबला बाजार पर बन रहा है। इसलिए मैं बैंक से दो लाख रुपये उठा कर लेकर आया था। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें – पुलिस बनाम पब्लिक टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया
भोजपुरी हृदय के उदगार की भाषा है- सरयू राय
शंकराचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ 81वीं जल सभा का आयोजन
लोक कवि भिखारी ठाकुर जयंती विशेष
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे एक व्यक्ति गिरफ्तार