हार्डवेयर दुकान का ताला काट चोरों ने चुराया लाखों की संपत्ति
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के सदरपुर मठ के समीप स्थित एक हार्डवेयर दुकान का ताला काटकर तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया। बताया जाता है कि सदरपुर मठ के पास स्थित मां अम्बे हार्डवेयर दुकान का ताला काटकर चोरों ने शनिवार की देर रात में चोरों ने करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया। बताया जाता है कि सदरपुर पूरब टोला के रघुनाथ सिंह के पुत्र मिथुन कुमार सिंह की मां अंबे हार्डवेयर दुकान का चोरों ने ताला कटर से काटकर दुकान में मौजूद सारे सामानों को पिकअप पर लाद लिया।
चोरों ने दुकान का शटर उठाकर इंवर्टर, बैटरी, 45 हजार रुपये का इलेक्ट्रिक फिटिंग का सामान,12 बंडल तार,दो पंखा, 70 पीस वल्ब, 20 पेटी पेंट, पांच बोरा कांटी, पांच बंडल वेल्डिंग वाला तार, 22 पीस चापाकल का हेड, चार पानी मोटर, उधार-बाकी का खाता बही सहित तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया। ग्रामीणों ने दुकान में हुई चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी।
उसके बाद एएसआई मोहन लाल पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी का जायजा लिया व दुकानदार सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह,केदार सिंह,अरविंद कुमार,बिट्टू कुमार,अर्जुन सिंह, शंभू सिंह , बृजेश पाल, उमेश सिंह , ब्रजेश कुमार, भावेश कुमार, देवेंद्र कुमार, सुधांशु कुमार,उदय सिंह, लालबाबू सिंह,प्रभु पाल,विनय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नाबालिग बच्ची को गोली मारने के मामले में तीन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
ई-रिक्शा टेरा मोटर्स के शोरूम श्री राम इंटरप्राइजेज का हुआ उद्घाटन.
बेंगलुरु में थी लड़की, पूर्णिया में लग गई उसे कोरोना वैक्सीन,कैसे?
ज्वेलर्स से लूट और हत्या का मामला.