चोरों ने बंद घर से चुरायी लाखों रुपये की संपत्ति
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवहीं गांव में शनिवार की रात में चोरों ने खाली पड़े मकान से एक लाख 25 हजार रुपये की चोरी कर ली।बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवहीं गांव में एक सप्ताह के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है। पिछली बार भी चोरों ने रामायण सिंह के खाली मकान को ही अपना शिकार बनाया था।
जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवहीं गांव निवासी स्व मिश्री सिंह के बन्द घर में शनिवार की रात मे चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे आंगन में प्रवेश कर चार कमरे का ताला तोड़ दिया।चोरों ने 60 हजार रुपये कीमत का गले का हार, सोने की अंगूठी, पायल,एक वीडियोग्राफी कैमरा और कपड़ा सहित कुल मिलाकर एक लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई है।
इस संबंध में गृहस्वामिनी राजवंशी देवी ने बताया कि हम लोग अपने मकान को बंद करके टाटा चले गए थे। क्योंकि टाटा में ही कारोबार है। तब तक शनिवार की रात में चोरों ने घर से एक लाख 25 हजार रुपये का आभूषण कपड़ा आदि सामान चुरा लिया। ग्रामीणों ने चोरी की घटना की सूचना बड़हरिया पुलिस को दी। सूचना पाकर बड़हरिया थाना के एएसआई मोहनलाल पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।सामाजिक कार्यकर्ता कार्यकर्ता सुदीश सिंह, विजय सिंह,जीतेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि छह फरवरी को रामायण सिंह के घर से लगभग ढाई लाख सोने के गहनों की चोरी कर ली गई थी। जिसकी आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कर पाई है और यह चोरी की दूसरी घटना है। चोरी के मामले में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में गांजा, देशी शराब,स्माईक की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
यह भी पढ़े
रोटी बैंक के सदस्यों ने करीब 250 जरुरतमंदों को कराया भोजन
बिहार के 38 जिलों के 18 हजार जल स्रोतों की 3.65 लाख एकड़ जमीन पर लोगों ने जमा लिया है कब्जा
जेल में बंद MLA अब्बास अंसारी पर जेलर मेहरबान, घटों पत्नी के साथ रहने का मिलता था मौका
मांझी की खबरें – करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुबारकपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले
देश दुनिया की खबरें : तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव
देश दुनिया की खबरें : तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव