बड़हरिया के कैलगढ़ में हार्डवेयर दुकान से चोरों ने उड़ाये 50 हजार रुपये
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ स्थित मां दुर्गा हार्डवेयर से शुक्रवार की दोपहर उच्चकों ने गले से 50 हजार रुपये उड़ा दिया। बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर आये तीन चोरों ने 50 हजार रुपये की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना के शिवधरहाता गांव निवासी विजय सिंह ने बताया कि उनकी मां दुर्गा हार्डवेयर दुकान कैलगढ़ में चलता है।
उन्होंने बताया कि वे किसी जरूरी काम से अपने घर चला गया थे और उनका भतीजा रुद्र प्रताप कुमार दुकान चल रहा था। शुक्रवार को करीब 2:00 बजे एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार चोर उनकी दुकान पर पेंट खरीदने के बहाने आये।उन ठगों में एक ठग पेंट खरीदने लगा और दो चोर उनके भतीजे को बातों में फंसा कर रखे हुए थे।
इसी बीच चोरों ने झांसा देकर गले में रखा 50 हजार रुपये निकाल लिया।जबकि दूसरी जगह एक लाख रुपये पर चोरों की चोरों की नजर नहीं गयी और वह पैसा बच गया। उच्चके 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। पेंट खरीद कर भाग रहे चारों पर संदेह हुआ तो दुकानदार ने अपना गला में जब देखा कि गल्ले में रखे 50 हजार रुपये गायब थे।
घटना की सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फिर पुलिस ने थाने में आवेदन देने को कहा। ताकि उच्चकों की पहचान और मामले की जांच हो सके। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
छुट्टी विवाद के बीच सक्रिय हुए बिहार के राज्यपाल,क्यों?
Raghunathpur: बिहार स्कूली गेम प्रतियोगिता के अंतर्गत मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम बनी उप-विजेता
संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट के छात्रों का जत्था राजगीर शैणिक परिभ्रमण के लिए रवाना
पहल: एक वॉल डेमोक्रेसी के नाम, समाहरणालय में स्थापित की गई वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी
मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं
पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली
एसडीओ अमनौर बाजार में घूम घूम कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराई
रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
गोपालगंज की खबरें : विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा
क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”