चोरों ने विद्यालय का ताला काटकर चुराया तीन क्विंटल चावल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत के नया प्राथमिक स्कूल महमूदपुर दक्षिण टोला में गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला काटकर तीन किविंटल चावल की चोरी कर ली।
दरअसल, विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला काटकर छह बोरा चावल चुरा लिया। यह घटना गुरुवार की रात की बताया जाती है। शुक्रवार को जब रसोइया घुमती हुई विद्यालय पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला पाया। उसके रसोइया ने इसकी सूचना हेडमास्टर को दी।
हेडमास्टर राजन कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में चावल चोरी की सूचना स्कूल की रसोइया द्वारा शुक्रवार को दिन में दी गयी। उन्होंने कहा है कि स्कूल गर्मी के छुट्टी के कारण स्कूल बंद था, तभी अज्ञात चोरों ने बंद स्कूल का फायदा उठाकर कमरे का ताला काटकर चोरी कर ली।
उन्होंने इसकी जानकारी बीआरपी एमडीएम और शिक्षा विभाग को दी है। इधर उन्होंने थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में आवेदन उनके पास नहीं आया है। आवेदन मिलते ही अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पुलिस चावल चोरी के मामले की छानबीन कर मामले का उद्भेदन कर लेगी।
यह भी पढ़े
कुवि के एलुमनी शैक्षणिक संस्थान की अमूल्य धरोहर : प्रो. सोमनाथ
बिहार में कैबिनेट ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता
कल्कि 2898 एडी के प्रोमोशन में शामिल हुआ नेशनल ट्रक टूर
जयपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सा का महाकुंभ, नारायण औषधि की पहली सालगिरह पर जुटे आयुर्वेद के सितारे !
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर लेवाड़ी गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
मशरक की खबरें : गर्मी बढ़ने पर हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़े, ओपीडी में 150 बीमार पहुंचे