एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी का चोरों ने किया असफल प्रयास

एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी का चोरों ने किया असफल प्रयास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के  भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के भगवानपुर पुरानी बाजार में बीती रात गैस कटर से इंडिया वन एटीएम मशीन को काटकर चोरी करने का चोरों द्वारा असफल प्रयास किया गया लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिल सकी । घटना सोमवार की आधी रात के बाद की है ।

जब लोग गहरी नींद में सोए थे तभी कार पर सवार होकर आए चोर अपने साथ गैस कटर कटर लाए थे। वे गैस कटर से एटीएम मशीन काटने का प्रयास करने लगे। आवाज सुनकर जब मकान मालिक अनिल प्रसाद की नींद खुली तो वह शोर मचाने लगा।

उसके शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग जग गए और उसका पीछा करने लगे तबतक वे लोग गैस सिलेंडर व कटर छोड़कर भाग गए। यह एटीएम मशीन अनिल प्रसाद के मकान में है। उसने इसकी सूचना थाने व एटीएम कम्पनी को दी।

इसकी सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई आफताब आलम, बली राय ने पहुंचकर गैस सिलेंडर व कटर को जब्त कर लिया। पुलिस ने एटीएम को सील कर दिया है।

इस मामले में इंडिया वन एटीएम कंपनी के फील्ड एक्सक्यूटिव अंतेश कुमार श्रीवास्तव के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि इस ए टी एम मशीन में सी सी टी वी कैमरा लगा है ।नहीं यहां कोई प्रहरी रहता है । रात में चौकीदार भी इस बाजार में नहीं मिलते ।

यह भी पढ़े

जे आर कान्वेंट और जॉन इलियट आई टी आई में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया

महिला का अजीबोगरीब दावा- पीरियड के वक्त उसका खून पीने से स्वास्थ्य में होता है सुधार.

मशरक सीएचसी में एक्सरे सेवा दो महीने से बाधित,आम मरीज परेशान

ये कैसा घर जिसमें लोग रहते हैं उल्टा-पुल्टा, अंदर जाने पर मिलता है सरप्राइज.

Leave a Reply

error: Content is protected !!