घर में घुसे चोरों ने लूटपाट के दौरान महिला को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बाबू के छपिया गांव में चोरी करने की नियत से शनिवार रात में मकान के अंदर कमरें में घुसे चोरों ने महिला के जगने पर मार पीट कर घायल कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के संबंध में बाबू के छपिया गांव निवासी स्व नगीना गिरी के पुत्र मोहन गिरि के परिजनों में महिला छठी देवी ने बताया कि वह मध्य रात्री में घर से बाहर निकली और शौच के बाद जब घर में कमरें में जाकर कमरा बंद कर सो गई उसी दौरान कमरें में खटपट की आवाज हुई तों वह देखी कि 3 शख्स चोरी कर रहें हैं। जैसें ही वह चिल्लाई वैसे ही उन्होंने मुंह दाब दिया और जमकर मारपीट करने लगें जिसमें महिला का सर फट गया और कमरें में रखा सामान लूटपाट कर लिए। सामानों में सोने चादी का 15 थान गहना और 2 लाख रुपए नगदी शामिल हैं।
परिजनों ने बताया कि चोर चोरी की नियत से उसके घर से बाहर निकलने के दौरान ही घर के कमरें में घुस गए होंगे। महिला ने बताया कि जब वह खटपट की आवाज पर बिल्ली समझ भगाने के लिए आवाज लगाई तों चोरों में एक मुंह बंद कर दिया और एक पीट रहा था वही एक सामान लूट पाट कर रहा था। परिजनों ने बताया कि महिला अपने मायके आई थी वहीं परिजनों ने बताया कि वे तीन भाई हैं जो सब्जी का व्यवसाय करते हैं उसी के लिए नगदी एक ही जगह लाकर रखी जाती है।
बताया जा रहा है कि सामानों में सोने का 7 थान, चांदी का 8 थान और नगदी 2 लाख रुपए शामिल है। थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वैसे घटना को लेकर इलाक़े में अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर शिक्षक नेता संतोष सिंह ने बताया कि इन दिनों बड़वाघाट बाजार के इर्द गिर्द शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है। जिस पर पुलिस को कार्रवाई कर रोक लगानी चाहिए।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता देख पत्रकार ने किया लोक शिकायत
गंगा नदी में बालू लदा पलटा नाव,10 से 11 मजदूर थे सवार एक लापता
भाजपा संस्कृति, धर्म पर हमला करती है: राहुल गांधी
पर्यटन उद्योग संबंधित समिति ने तीतिर स्तूप का किया अवलोकन
लग्जरी कार से ले जा रहे थे 1.10 करोड़ की हेरोइन, पुलिस ने पीछा कर चार तस्करों को पकड़ा