35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का तीसरा दिन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विजयहाता में विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर चल रही 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 के तीसरे दिन अब तक अंडर-19 बालकों तथा अंडर-14 बालिकाओं के मुकाबले हुए हैं, जिसमें उत्तर क्षेत्र 5 स्वर्ण, 4 रजत तथा 4 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर है, जबकि 5 स्वर्ण, 3 रजत एवं 7 कांस्य पदकों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर दक्षिण मध्य क्षेत्र 4 स्वर्ण, 1 रजत तथा 1 कांस्य पदकों के साथ काबिज है।
अपनी पदक तालिका में सुधार के लिए सभी क्षेत्रों की टीमें निरंतर संघर्षरत हैं। विदित हो कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष तथा 19 वर्ष – इन तीनों आयुवर्गों में बालक एवं बालिका प्रतिभागी अलग-अलग स्पर्द्धा करते हैं। इनमें स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी एसजीएफआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सीधे-सीधे क्वालिफाई कर जाते हैं। इसलिए इन स्वर्ण पदकों का खिलाड़ियों के बीच महत्व बहुत अधिक है।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता का अवलोकन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया। खिलाड़ियों से मिलकर उनके हौसला को बढ़ाया एवं अपनी शुभकामनाएं दी।विजयहाता का परिसर लघु भारत का रुप दिखाई दे रहा है। जिनमें विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं।पूरे भारत से आए खिलाड़ियों को खेलों एवं व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी एवं निर्देशन के लिए लोक शिक्षा समिति, बिहार के सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, प्रांतीय खेलकूद मार्गदर्शक एवं बेगूसराय विभाग के जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव
ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य शंभु शरण तिवारी तथा महावीरी शिशु मंदिर, मख्दुमसराय के प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह, शिशु मंदिर हाकाम के प्रधानाचार्य सुमन कुमारी, उपप्राचार्य आशुतोश कुमार लगातार बने हुए हैं। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भी अनेक व्यवस्थाओं में कुछ सहयोग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
सिधवलिया की खबरें : या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से गूंजयमान हुआ क्षेत्र
केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में बयान: मैरिटल रेप को अपराध मानने का विरोध
युवा क्रांति रोटी बैंक के 6 साल बेमिसाल
कमल नयन श्रीवास्तव को मिलालाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर में नवरात्रि के प्रथम दिन निकला कलश यात्रा