संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई महान समाजसेवी एवं शिक्षक नेता की तृतीय स्मृति दिवस
शिक्षक आंदोलन के अग्रणी योद्धा एवं समाजिक कुरीतियों के खिलाफ परिवर्तन की लहर पैदा करनेवाले क्रांति अग्रदूत थे रमाशंकर गिरि.समाजसुधार के क्षेत्र में उनके द्वारा चलाये गए आंदोलन की दिशा आज भी प्रासंगिक : प्रो.दीपक कुमार
शोषित-पीड़ितों के मजबूत आवाज रहे साम्यवादी शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि एक जलती हुई मशाल थे.उनके विचार एवं आदर्श आज भी अनुकरणीय : डा.सतेन्द्र यादव, विधायक
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं रमाशंकर गिरि विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में संघ के संस्थापक शिक्षक नेता एवं महान समाजसुधारक रमाशंकर गिरि का तृतीय स्मृति दिवस स्थानीय रतनपुरा, छपरा स्थित राहुल सांकृत्यायन सभागार मे कोविड प्रोटोकॉल के तहत समारोह पूर्वक संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।स्मृति दिवस समारोह के प्रथम चरण में “रमाशंकर गिरि”के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय सांस्कृतिक-सामाजिक मोर्चा”विकल्प”के राष्ट्रीय सचिव माननीय
प्रो.दीपक कुमार ने किया।तत्पश्चात उनकी सांस्कृतिक टीम “विकल्प”के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इसके पूर्व बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने अतिथियों का स्वागत अपने भाषण से किया।समारोह के मुख्य अतिथि मांझी-विधायक डा.सतेन्द्र यादव रहे,जिन्होंने रमाशंकर गिरि को देश का एक महान विभूति बताते हुए उनके समाज सुधार के कार्यों की विस्तृत चर्चा की साथ ही उन्हें अपना पथप्रदर्शक एवं अभिभावक बताया।स्मृति समारोह को मुख्य रूप से माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य का.अहमद अली,
समाजोद्धार संघ के सचिव कैलाश पंडित, राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, एस.एफ आई के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, किसान नेता अरुण कुमार, सहित सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव, जिला सचिव मंजीत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि, उमेश यादव, शिवशंकर प्रसाद, बच्चा यादव,
विकास तिवारी, शहदाब मजहरी,सरताज खान ,अजय यादव आदि ने संबोधित किया।वहीं इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य एवं कला -संस्कृति के क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान के लिए क्रमशः रतन कुमार सिंह, केदारनाथ शर्मा, चन्दभूषण प्रसाद वर्मा, प्रशांत पुष्कर, प्रो.दीपक कुमार एवं
जनप्रतिनिधि के रूप में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मांझी विधायक डा.सतेन्द्र यादव को शौल एवं प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता श्रमिक नेता एवं रमाशंकर गिरि विचार मंच के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की।वहीं संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव तसौवर हुसैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उदय शंकर”गुड्डू, प्रदेश अध्यक्ष-बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ, बिहार ।
यह भी पढ़े
ग्राहक सेवा केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
बडहरिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ
सीवान में अपराधियों ने ऋीचा गैस एजेंसी के कर्मी को मारी गोली
सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान, CDS जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण.
सीवान निवासी व इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर को राष्ट्रपति पुलिस पदक.जिले में जश्न का माहौल