सरपंच पद पर बीस में से तेरह नये चेहरे जीते
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड में नौवें चरण में छह पदों जिला परिषद के सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य(बीडीसी), ग्राम पंचायत के सदस्य(वार्ड सदस्य) व ग्राम कचहरी के पंच के चुनाव के आए परिणाम में सभी पदों पर जनता ने ज्यादातर नये चेहरों पर भरोसा जताया है। वहीं दूसरी बार जितने वाले प्रत्याशियों की संख्या काफी कम है। प्रखंड के बीस पंचायतों में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में तेरह नये चेहरे जीतकर आए हैं। जबकि सात पंचायतों में वोटरों ने पुराने चेहरों पर एक बार फिर भरोसा किया है। इसमें तीन पंचायतों
ब्रह्मस्थान, बलहां एराजी व बनसोहीं में पति-पत्नी मिलकर चौथी बार जीते हैं। ब्रह्मस्थान पंचायत की जनता ने सरपंच पद पर तारकेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव को लगातार दूसरी बार सरपंच चुन लिया है। इसके पहले उनकी पत्नी दो बार सरपंच रह चुकी हैं। बलहां एराजी पंचायत में द्रौपती देवी लगातार दूसरी बार सरपंच चुनी गईं हैं।
जबकि उनके पति संजय कुमार भी लगातार दो बार सरपंच रह चुके हैं। वहीं बनसोहीं में शारदा देवी भी लगातार दूसरी बार सरपंच चुनी गईं हैं। इसके पहले उनके पति प्रेमकिशोर साह भी दो बार सरपंच रह चुके हैं। बिठुना में करुणाकान्त सिंह, शंकरपुर में मनसा देवी, मिरजुमला में देवंती देवी व गोपालपुर में रंजीत कुमार राम लगातार दूसरी बार सरपंच चुने गए हैं।
महम्मदा में सुनीता देवी, सरायपड़ौली में जनकदेव यादव, खेढ़वां में दौलतिया देवी, बड़कागांव में श्रीराम उपाध्याय, मोरा खास में हरिकिशोर महतो, कौड़िया में मीना देवी, भीखमपुर में अनुराधा देवी, सहसरांव में मुकेश कुमार सिंह, महम्मदपुर में वृज कुमार प्रसाद, विलासपुर में मिनता देवी, उत्तरी साघर सुल्तानपुर में प्रभुनाथ राय, दक्षिणी साघर सुल्तानपुर में समीउल्लाह अंसारी व सोन्धानी में तस्लीमा
यह भी पढ़े
हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
सिधवलिया प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित
बड़हरिया में विद्यालय से लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत