आभूषण और जेनरल स्टोर से एक किलों चांदी, बर्तन समेत पैंतीस हजार नगदी चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राम-जानकी बंसोही बाजार पर एक रात में चोरों द्वारा आभूषण दुकान और जेनरल स्टोर के दुकान का ताला काटकर तीन लाख रुपए से ज्यादा के समानों की चोरी कर ली गई है। बंसोही बाजार पर रविवार की मध्य रात्रि में जितेन्द्र ज्वेलर्स व वासन भंडार के प्रोपराइटर अमित कुमार पिता ध्रुप प्रसाद डुमरसन गांव निवासी ने बताया कि उनकी दुकान राम जानकी बाजार बंसोही पर हैं जहां से रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे सुबह में आएं तो देखा कि लोहे के शटर के उपर और अंदर लगे ताला उखाड़ कर एक किलों चांदी और लगभग सतर हजार रुपए के वर्तन चोरी कर ली गई है और आभूषण दुकान के सामने भी अजय जेनरल स्टोर का ताला उखाड़ कर दुकान में रखें पैतीस हजार रुपए और छः हजार रुपए के जेनरल स्टोर के समान चोरी कर ली गई है। मामले में जेनरल स्टोर के प्रोपराइटर अजय शंकर सिंह पिता- स्व जगरनाथ सिंह गांव-बंसोही ने बताया कि रात्रि में दुकान के ताला उखाड़ चोरी की गई है जिसमें पैतीस हजार नगद और छः हजार रुपए के जेनरल स्टोर के सामान चोरी कर ली गई है। मामले में घटना की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच मामले में जांच पड़ताल कर रही है वही दुकानदारों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह