ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
डीजी कार्यालय से ERSS के संबंध में रिपोर्ट जारी की गई है जिसके मुताबिक ERSS निर्वहन में बेगूसराय ने 10 मिनट 27 सेकंड में लोगों की मदद कर राज्य में पहला स्थान पाया है. जबकि, 10 मिनट 44 सेकंड के साथ नवादा दूसरे, 11 मिनट 4 सेकंड के साथ अरवल तीसरे, 12 मिनट 11 सेकंड के साथ सारण चौथे एवं 12 मिनट 33 सेकंड में कटिहार ने मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर पांचवां स्थान हासिल किया है
बेगूसराय. जुर्म से कराहता बिहार का बेगूसराय जिला यहां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में क्राइम कंट्रोल और लोगों की मदद करने के लिए बनाए गए कार्य योजना से पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बना रहा है. बेगूसराय जरूतमंदों की आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली यानी ईआरएसएस (ERSS) तकनीक से मदद पहुंचाते हुए बिहार का नंबर वन जिला बन कर उभरा है. बता दें कि, आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के कर्तव्य निर्वहन में नवादा जिले को पीछे छोड़ते हुए बेगूसराय स्टेट टॉपर बना है.
जिले के लोगों के द्वारा मुसीबत में डॉयल 112 पर कॉल करने पर औसतन 10.21 मिनट में पीड़ित तक पहुंच कर सहायता प्रदान करने के मामले में बेगूसराय पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है. हाल ही में डीजी कार्यालय से इस संबंध में रिपोर्ट जारी की गई है जिसके मुताबिक ERSS निर्वहन में बेगूसराय ने 10 मिनट 27 सेकंड में लोगों की मदद कर राज्य में पहला स्थान पाया है. जबकि, 10 मिनट 44 सेकंड के साथ नवादा दूसरे, 11 मिनट 4 सेकंड के साथ अरवल तीसरे, 12 मिनट 11 सेकंड के साथ सारण चौथे एवं 12 मिनट 33 सेकंड में कटिहार ने मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर पांचवां स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़े
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?
रावण ने कैलाश पर्वत को उठा लिया फिर धनुष क्यों नहीं उठा पाया