मोबाइल एप्प के जरिए ऐसे कर रहे छिनतई, उच्चकों की करतूत सुन कर सन्न रह गई पुलिस
दो के गंभीर घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने किया राजफाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
छपरा जिले में चोरों ने ऐसी करतूत की कि लोग सन्न रह गए. सारण जिले से एक सनसनीखेज खबर है. छपरा-सीवान रेलखंड के छपरा जंक्शन और टेकनिवास स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में उच्चकों द्वारा मोबाइल झपटने के दौरान असंतुलित होकर दो यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गये. घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल में बर्ती कराया. छपरा सदर अस्पताल में दोनों यात्रियों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह दस बजे के करीब छपरा सिवान रेलखंड पर छपरा जंक्शन – टेकनीवास स्टेशन के बीचो-बीच, करिंगा पंचायत के हीरानी बाग गौशाला के पास जगलाल चौधरी कॉलेज के सामने दिल्ली से कमाकर ट्रेन से घर लौट रहे यात्रियों का मोबाइल नीचे खड़े उचक्कों द्वारा छीनने के क्रम में ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर सफर करने वाले दो यात्री असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गये. ट्रेन से गिरने के कारण एक यात्री का पैर टूट गया और सिर फट गया, वहीं दूसरे यात्री का मुंह का जबड़ा टूट गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा एम्बुलेंस को बुलाकर सदर अस्पताल छपरा इलाज के लिए भेजा गया.स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ उचक्के हैं जो ऐप से ट्रेन की स्थिति देख लेते हैं और ट्रेन आने के समय हाथ में डंडा और पानी से भरा बोतल लेकर पटरी के पास खड़े हो जाते हैं. ट्रेन के आने और ट्रेन की स्पीड कम होने पर उच्चके ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों पर हमला करके लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उच्चकों को हर रोज सुबह से दोपहर तक यहां मोबाइल छिनैती का काम करते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़े
G20 घोषणा पत्र: 300 बैठकों और15 ड्राफ्ट के बाद बनी सहमति,कैसे?
G20 Summit:शाही रात्रिभोज में दिखा भारतीय पोशाक का खास अंदाज,क्यों?
आज का सामान्य ज्ञान : ये कैसे पता चलता है कि किस जगह धरती के नीचे सोना है या नहीं?
डॉक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधी गिरफ्तार; तीनों के पास से एक किलो गांजा भी बरामद