ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का पहला क्वॉलिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 15 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ सीएसके ने आईपीएल 2023 फाइनल में जगह बना ली है। गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गले लगाकर जीत की बधाई दी। इस मैच के दौरान धोनी की बेटी जिवा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। धोनी की पत्नी साक्षी भी स्टेडियम में ही मौजूद थीं। दरअसल हार्दिक और धोनी के बीच की ऑफ द फील्ड केमेस्ट्री भी शानदार है। हार्दिक ने धोनी की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था और वह खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने कप्तानी के गुर भी धोनी से ही सीखे हैं।
तिलक-नेहल की कहानी बुमराह-हार्दिक जैसी… रोहित ने समझाई MI की रणनीति
गुजरात टाइटन्स ने इससे पहले सीएसके के खिलाफ कुल तीन मैच खेले थे और तीनों ही जीते थे। यह पहला मौका था जब सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को हराया है। मैच के बाद जिवा मैदान पर दौड़ कर आई और धोनी को गले लगा लिया। इसके बाद वह मैदान पर कुछ देर तक धोनी के साथ रही।
CSK के फाइनल में पहुंचते ही कुछ ऐसा था साक्षी धोनी का रिऐक्शन- Video
जिवा ने मैच के बाद धोनी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या को भी गले लगाया। हार्दिक और जिवा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैन्स इसको काफी पसंद कर रहे हैं। आज आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला जाना है, यह मैच जीतने वाली टीम गुजरात टाइटन्स से दूसरे क्वॉलिफायर में भिड़ेगी।