ये खुशियों वाला मौसम है हर दिल में दिया एक रौशन है

ये खुशियों वाला मौसम है हर दिल में दिया एक रौशन है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया हथुआ : स्थानीय प्रखंड के बरवा चित्रगुप्त मंदिर परिसर में रविवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक काव्य पाठ से लेकर होली के गीत संगीत पर मध्य रात्रि तक दर्शक झूमते रहे। श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कवियों ने पूरी रात समा को बांधे रखा। कवि नंदैश्वर मिश्र ने अपनी होली पर आधारित पाठ किया वैसे स्त्रोता झूमने और वाह वाह करने पर मजबूत हो गए। इनकी काव्य रचना “हटा दे शर्म का पर्दा खुला आकाश होली है, बढ़ा दे दिल की धड़कन को बहक्ती सांस होली है, मिटाता रंग नफरत को बैर भागता अबीरों से, सभी दिल खोलकर हंसते है अटल विश्वास होली है।” जैसे ही पढ़ा वैसे महफ़िल मानो सज गई। कवि सरफुद्दीन जी ने होली पर आपसी प्रेम को दर्शाते हुए अपनी रचना ” ये खुशियों वाला मौसम है हर दिल में दिया एक रौशन है, माहौल खुशी का आता किया दिल गुलशन जैसा खिला दिया, मेरे दिल को दिल से मिला दिया। पर लोगों को जुबा वाव वाह बोलने पर मजबूत कर दिया। वहीं साहू जैन उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार कुंज ने अपने साज बाज के साथ लोगों को झूमने पर मजबर कर दिया। इनके स्वर ताल ने तालियां खूब बटोरी। वहीं मीरगंज नगर के वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता ने भी अपनी रचना पढ़ी। होली मिलन समारोह में पहुंचे लोग संगीत की धुन और हंसी के ठहाकों की महफ़िल से कोई जाने का नाम नहीं ले रहा था। होली मिलन सह कवि सम्मेलन की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ राम विष्णु प्रसाद ने किया। वहीं मंच संचालन पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया विंदेश्वरी ठाकुर, गौतम प्रसाद, डॉ राकेश रंजन, विक्की कुमार, लालबाबु प्रसाद, शाने अहमद, पंकज कुमार, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, वेद प्रकाश आदि लोगों ने अपना होली के प्रति उद्गार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिवाकर प्रसाद ने किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग पूरी रात होली गीत संगीत का लुप्त उठाते रहे। सभी को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। साथ ही होली पर्व को आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ मनाने की अपील भी की गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!