इस बार सोनपुर मेला लगने की बड़ी संभावना है ः सांसद रूढ़ी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
इस बार सोनपुर मेला लगने की बड़ी संभावना है. नये मानकों के साथ सोनपुर मेला का आयोजन होना चाहिए. उक्त बातें स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने स्थानीय विश्वप्रभा सामुदायिक भवन के सभागार में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सारण जिला स्थित गंडक नदी के किनारे लगने वाले देश का सबसे बड़ा पशु मेला से जाना जाता है.
लेकिन एक समय से इसका स्वरूप बदल गया है. कोविड-19 को लेकर मेले का आयोजन नहीं हो रहा है. लेकिन अब ऐसा महसूस हो रहा है कि जनजीवन समान्य हो गया है. कोविड-19 को लेकर जागरूक हुए हैं इसको लेकर सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है. सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर डीएम, सारण से बातचीत हुई है. नये मानकों के साथ सोनपुर मेला का आयोजन होना चाहिए.
मेला लगने की बड़ी संभावना है. सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर यहां के स्थानीय लोग बड़ी आशा से देख रहे हैं. इस मौके पर मुख्य रुप से राकेश सिंह, अनिल सिंह, कामेश्वर ओझा, निरंजन शर्मा, राणा प्रताप सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
यह भी पढ़े
वाराणसी में शीतला मंदिर जाने का रास्ता डूबा, प्रतिघंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है
UNGA में मोदी का भाषण,विविधता ही भारत की पहचान.
चीन पर नकेल का नाम है ‘क्वाड’,कैसे?