इस साल भी कोरोना की भेंट चढ़ गया भगवानपुर का महावीरी अखाड़ा मेला
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर में इस बार शुक्रवार को आयोजित होने वाला महावीरी अखाड़ा मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया। इस वर्ष गुरुवार की रात अखाड़ा व शुक्रवार को आयोजित होने वाला था। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मेला के आयोजन की अनुमति नहीं मिलने से इसका आयोजन नहीं हो पाया। हालांकि सकरी में महावीरी मेला के आयोजन की शांतिपूर्वक औपचारिकता पूरी किए जाने की सूचना मिली है।
लेकिन भगवानपुर में इसे लेकर कोई आयोजन नहीं हुआ। मेला लगने वाला भगवानपुर कॉलेज फील्ड वीरान रहा। भगवानपुर में गुरुवार की शाम हनुमान जी की पूजा कर महावीरी पूजा की औपचारिकता पूरी की गई।
लेकिन इसके बारे में किसी को पता भी नहीं चल पाया। शुक्रवार को कुछ बच्चे मेला लगने की उम्मीद में थे, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा। ऑर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध होने के कारण कलियुग के भक्त महावीर जी को भी भूल गए। इसे लेकर लोगों का उत्साह ठंडा पड़ गया। किसी को पता भी नहीं चला कि अखाड़े का मेला है। कहीं कोई चहल पहल नहीं दिखी। सभी लोग सामान्य रूप से आ-जा रहे थे। इस साल मेला को लेकर प्रशासन भी सक्रिय नहीं था।
यह भी पढ़े
नर्सिंग के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए सीवान की एएनएम रेन्जू को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार
यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में डेंगू का कहर.
मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में दो महिला घायल
फाईलेरिया उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता जरूरी: सिविल सर्जन
कानूनी प्रणाली का भारतीयकरण समय की जरूरत, सुलभ और प्रभावी बनाना महत्वपूर्ण : CJI रमना