अयोध्या पैदल जाने वालों का भगवानपुर में हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगगवानपुर हाट ( सिवान ):
राम जन्म भूमि अयोध्या 21 दिनों में पैदल पहुंचने के संकल्प के साथ दो युवा कड़ाके के ठंड में ही जय श्री राम के उदघोष के साथ जाते देख भगवानपुर बाजार में स्थानीय लोगो द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया ।
शिव दुर्गा मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों श्री निवास शर्मा , श्री प्रकाश , भाजपा नेता बिरेंद्र सिंह , नागेंद्र उपाध्याय उर्फ डलडल बाबा आदि ने स्वागत किया ।
दो सदस्य वाली श्री राम भक्तो में शामिल बनियापुर निवासी राजीव कुमार उर्फ लाल बाबा एवं श्री राम रस्तोगी ने बताया कि राम नाम का चादर ओढ़ भगवान श्री राम के जन्म भूमि पर 22 जनवरी से पूर्व पहुंचने के लक्ष्य को लेकर अपने अपने माता से आशीर्वाद ले चल पड़े है।
उन्होंने बताया कि वे प्रति दिन 20 से 25 किलो मीटर पैदल चलने का लक्ष्य रखा है । अयोध्या गमन का मार्ग एनएच 331 से मलमलिया, मदारपुर , महमदपुर , गोपालगंज , यूपी के देवरिया होते हुए अयोध्या पहुंचने का बताया ।
यह भी पढ़े
वाहनों के हड़ताल से नया साल का मजा हुआ खराब, पिकनिक पर पड़ा विपरीत असर
सिसवन की खबरें : नये वर्ष के प्रथम दिन मंदिरों में लगी भीड़
प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने रघुनाथपुर वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी शोक में डूबा देश तो कभी गर्व से चौड़ा हुआ सीना,कैसे?
सीवान के विद्वानों की जब भी बात होगी वहाँ बांके बिहारी मिश्रा का नाम अवश्य आयेगा!
कौन हैं चंपतराय जी ? जिनके मार्गदर्शन में अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है।
वर्ष 2023 में छाई रहीं PM मोदी की फोटो,क्यों?