ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जिनका पहुंच शहरों तक नहीं है उनको अब सहूलियत होगी : रामनरायण यादव
# शिविर के सैकड़ों रोगियों का जांच कर दवा का वितरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के समाजवादी नेता व पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष रामनारायण यादव की पुत्री चिकित्सक रेनी कुमारी व मां पोली क्लिनिक के संस्थापक ने अपने पैतृक गांव बनकटा में क्लीनिक के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
शिविर में डाक्टर रेनी कुमारी के द्वारा सैकड़ों रोगी पुरूष, महिलाओं की जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया। शिविर में चिकित्सक रेनी द्वारा हीमोग्लोबिन, सुगर व ब्लड प्रेसर इत्यादि की जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।
शिविर का विधिवत उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व प्रत्याशी मांझी विधान सभा राम नारायण यादव ने किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिनका पहुंच शहरों तक नहीं है उनके लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब लोगों का इलाज करना एक महत्वपूर्ण कदम है और ऐसे कार्यक्रम का होते रहना अति आवश्यक है। इस तरह के आयोजन से लोगों का काफी सहुलियत होती है।
यह भी पढ़े
क्या श्रीलंका गंभीर आर्थिक समस्या से जूझ रहा है?
क्यों आवश्यक है नदियों का संरक्षण?
मां दुर्गा दृढ़ हैं तो शांत भी वीर हैं तो संघर्षशील और संहारक भी,कैसे?