जो लोग केंद्र में बैठे हैं उनकी हार होगी-नीतीश कुमार
संकल्प लिया है, मोदी को हटाकर ही दम लेंगे-लालू प्रसाद यादव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि सभी पार्टियां एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर इसका अच्छा परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि अभी जो लोग केंद्र में हैं, अगले चुनाव में उनकी हार जरूर होगी।
सीएम नीतीश ने मीडिया को बताया बंदी
सीएम नीतीश ने मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप फिलहाल एक तरह से बंदी हैं। एक बार जब आप उनसे मुक्त हो जाएंगे, तो आप वही लिखेंगे और बोलेंगे जो आपको सही लगता है। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि वे (भाजपा) देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं और हम सब उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।
इसके अलावा, पीएम मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अभी जो काम नहीं कर रहे हैं, उनकी खूब तारीफ हो रही है। वहीं, जो राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं, उनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हम समाज के हर तबके का उत्थान करेंगे, किसी की उपेक्षा नहीं होगी।
मुंबई में हुई औपचारिक बैठक
बता दें कि 31 अगस्त को एक अनौपचारिक बैठक के बाद, मुंबई में इंडिया नेशनल डेवेलोपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) गठबंधन के सदस्यों ने आज यानी कि 1 सितंबर को मुंबई में औपचारिक बैठक की।
इसमें 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया। इस दौरान, राजद सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी एनसीसी प्रमुख शरद पवार समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे।
- एक बार जब उनसे (पीएम नरेंद्र मोदी) मुक्ति मिलेगी, तब आप प्रेस वाले आजाद हो जाएंगे, तब आपका जो मन करे लिखिएगा। आजकल देख रहे हैं कि वो कोई काम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी बड़ाई छापी जा रही है
- ये देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, हम इन्हें इतिहास नहीं बदलने देंगे। सबका उत्थान करेंगे किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। सबको आगे बढ़ाना है।
- वो चुनाव कभी भी करा सकते हैं, ये जान लीजिए। हम लोगों ने भी इसकी चर्चा की है। तैयारी भी शुरू कर दी है।
बैठक में 3 प्रस्ताव पास किए गए
- हम अगले लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। राज्यों में सीट बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी।
- सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देशभर में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां करेंगे।
- अलग-अलग भाषाओं में जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के साथ पब्लिसिटी और मीडिया स्ट्रैटेजी बनाई जाएगी
लालू प्रसाद यादव (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री)
- मुझे काफी प्रसन्नता हुई कि हम अलग-अलग पार्टियों के नेता अलग-अलग बैठे थे। हम एक नहीं थे। उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा और मोदी ने इसका फायदा उठाया।
- हम शुरू से ही यह लड़ाई लड़ते रहे कि भाजपा हटाओ, देश बचाओ। देश में माइनॉरिटी सुरक्षित नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है।
- ये लोग झूठ बोलकर सत्ता में आए थे। मेरा और देश के अन्य नेताओं का नाम प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में है और हम यह पैसा लाएंगे और देश के हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख आएगा। हमने भी झांसे में खाता खुलवा लिया। हमारे घर में पत्नी, बच्चों को मिलाकर 11 हो जाते हैं। अब इसे 15 से गुणा कर लीजिए। एक पैसा नहीं आया। सब इन्हीं लोगों का पैसा था।
- हमने अपने इतने ऑपरेशन कराए हैं। आप सबका आशीर्वाद है कि हम जीवित हैं। मेरा हौसला काफी मजबूत है। हम लोगों ने संकल्प लिया है कि मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे।
- यह भी पढ़े………..
- सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुनाया उम्रकैद की सजा
- एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए संविधान में कम से कम पांच संशोधन की जरूरत पड़ेगी,कैसे?
- क्या अर्थव्यवस्था के लिए बार-बार होने वाले चुनाव बोझ है?