खैनी, गुटखा खाने वालों का 11 साल उम्र हो जाता है कम
तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में कर्मियों ने लिया शपथ
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):
तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीवान सदर अस्पताल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को तम्बाकू एवं गुटखा खाने से होने वाले नुकसान के बार में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0 सोनी ने कहा कि तम्बाकू एवं गुटखा सेवन करने वाले व्यक्ति का 11 साल उम्र कम होता है। अगर आप अपनी पूरा उम्र जीना है तो गुटखा और तम्बाकू खाना छोड़ दे।
इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने तम्बाकू, गुटखा नहीं खाने का शपथ लिया। शपथ कार्यक्रम में डा0 सोनी (डीटीओ) टीएमसी, डा0 अरूण कमार चौधरी, डा0 अनिल कुमार सिंह (सीडीओ सिवान) एवं सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल हुए।
यह भी पढ़े
स्किल का विकास ही शानदार कैरियर का आधार: हिमांशु कुमार
नवगठित बसंतपुर नगर पंचायत के 11 वार्डो में , दस हजार 418 मतदाता
तम्बाकू निषेध दिवस विशेषः- आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों को आमंत्रित करता तम्बाकू
लक्ष्य कार्यक्रम: रेफ़रल अस्पताल रुपौली का राज्यस्तरीय टीम करेगी निरीक्षण