जो लोग NDA सरकार पर नजर गड़ाए हैं,उन्हें सपना देखने दीजिए-सांसद आरसीपी सिंह.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद आरसीपी सिंह ने रविवार को दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार पर कोई खतरा नहीं है। नीतीश सरकार पूरे पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। कहा कि जो लोग एनडीए की सरकार पर नजर गड़ाए हैं, उन्हें सपना देखने दीजिए।
जेडीयू मुख्यालय में प्रदेश संगठन के प्रकोष्ठों संग बैठक करने पहुंचे आरसीपी ने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर करारा प्रहार किया। कहा, बिहार में एनडीए एक़जुट है। कुछ लोग ख़याली पुलाव पकाते हैं तो उन्हें पकाने दीजिए। पर, इसका कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है। उनका काम ही है दूसरों के घर में ताक-झांक करना, पहले अपने घर में न देखें कि वहां क्या हो रहा है? कहा कि बिहार की जनता ने जब एक बार उन्हें ख़ारिज कर दिया तो विपक्ष की भूमिका में रहें, इतना व्याकुल होने की क्या ज़रूरत है।
हम प्रमुख जीतनराम मांझी और वीआईपी नेता मुकेश सहनी के हालिया बयानों के बाबत पूछे जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि एक परिवार में जब चार लोग रहते हैं तो थोड़ा-बहुत खटपट होता है, लेकिन परिवार के मुखिया नीतीश कुमार सबकी सुनते हैं और समाधान भी निकालते है। ये सब होता रहता है, यह कोई बड़ी बात नहीं। कहीं कोई संकट नहीं है। बिहार की एनडीए सरकार पूरी मज़बूती से पांच साल चलेगी।
सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों ओर से विधायकों के संपर्क के दावे के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम सिर्फ एनडीए के संपर्क में हैं। दूसरी पार्टी के कई लोग हैं, जिनसे हमारी पार्टी के लोगों का संपर्क रहा है। पुराने लोग तो संपर्क में रहते ही हैं। जहां तक हमारी बात है तो हमारा संबंध सिर्फ एनडीए से ही है।
ये भी पढ़े….
- पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के मगफेरत के लिए कुरान खानी कर मांगी गयीं दुआएं
- दरौंदा की मुख्य पथों पर जल जमाव से राहगीरों को हो रही परेशानी
- घोड़ी चढ़ने से पहले पुलिस के साथ पहुंची पत्नी और फिर…
- रघुनाथपुर में अनलॉक के पांचवे दिन भी नही मिला कोरोना का एक भी मरीज
- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने घर घर घूम कर लोगो को टीकाकरण के लिए किया जागरूक
- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बहरौली के रसोईया शकुन्तला कुंवर का निधन, मुखिया ने कराया दाह संस्कार