जिनके हाथ में होती हैं ये 2 रेखाएं, उनके जीवन में नहीं रहती है धन-दौलत की कमी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हथेली की बनावट और रेखाओं देखकर भविष्य के बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल की जा सकती है. कोई व्यक्ति जीवन में कितना अधिक भाग्यशाली होगा, इसका पता भाग्य रेखा से चलता है. साथ ही जीवन में भाग्य का कितना साथ मिलेगा, इसका पता भी हथेली पर मौजूद कुछ विशेष चिह्नों से लगता है. उसी तरह कोई इंसान बिजनेस में सफल होगा या उसे नौकरी में उन्नति मिलेगी, इसके बारे में ही हथेली की रेखाएं बताती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक कोई इंसान कितना भाग्यशाली होगा, इसके बारे में जानते हैं.
भाग्य रेखा (Fate Line)
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जो रेखा मणिबंध से निकलकर शनि पर्वत तक जाती है, उसे भाग्य रेखा कहते हैं. अगर भाग्य रेखा मणिबंध से सीधा शनि पर्वत पर जाती है तो इसे शुभ माना जाता है. जिन लोगों की हथेली में भाग्य रेखा, शनि पर्वत पर पहुंचकर दो भागों में बंट जाए और एक हिस्सा गुरु पर्वत पर जाकर मिले तो ऐसे लोगों को उच्च पद और मान-सम्मान मिलता है. वहीं अगर भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर बिना कटे सीधे शनि पर्वत पर पहुंच जाए तो ऐसे लोगों का जीवन ऐशोआराम से बीतता है.
मस्तिष्क रेखा (Brain Line)
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार सूर्य रेखा के साथ मस्तिष्क रेखा का होना बेहद शुभ होता है. जिनकी हथेली में रेखाओं का ऐसा योग बनता है, उन्हें धन-दौलत की कमी नहीं होती है. इसके अलावा ऐसे लोग सभी कार्यों में सफलता पाते हैं. वहीं जिनकी हथेली में दो सीधी सूर्य रेखा बनती है, इसे शुभ माना जाता है. जिनके हाथ में ऐसा होता है, उन्हें सामाजिक मान और प्रतिष्ठा मिलती है. साथ ही ऐसे लोग किस्मत के भी धनी होते हैं.
सूर्य रेखा पर शुभ निशान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिनकी हथेली का सूर्य पर्वत पुष्ट नहीं होता है या सूर्य रेखा नहीं होती है, उन्हें किसी काम में बहुत देर से सफलता मिलती है. वहीं अगर सूर्य रेखा पर त्रिभुज, शंख, जौ इत्यादि के शुभ निशान हो तो इसान को खूब सफलता मिलती है.
यह भी पढ़े
प्लेन में प्रेमिका के सोते ही प्रेमी ने की गंदी हरकत, पीछे बैठी महिला ने कैद किया वीडियो
खाते में जल्द आने वाली है पीएम किसान की अगली किस्त, तुरंत कर लें यह नहीं तो अटक जाएंगे दो हजार रूपया
अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता…..—PM.मोदी.
भतिजियों के मोबाइल चलाने पर डांटती थी बुआ, भतीजियाें ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़े खबर
स्वर कोकिला लता जी ने जिंदगी के हर रंग को दिया सुर का आधार: गणेश दत्त पाठक
पटना में अपराधियों ने चाय दुकानदार गोली मार कर दी हत्या
जिले का स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह मनाने की पहल.
ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितता की शिकायत
युवा साहित्यकार आनन्द प्रकाश की रचना बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल