होली में शराब पीकर हुड़दंग अशांति फैलाने वालों को होगी जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना परिसर में अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को होली व सब-ए-बरात त्यव्हार को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई।इस बैठक में दो दर्जन से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों शामिल हुए।थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने होली एवं शबे बरात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया।
उन्होंने कहा कि होली रंग और प्रेम का त्यव्हार है,बिहार में शराब पीना बेचना गैर कानूनी है।शराब पीकर होली में हुड़दंग करने वालो को बख्शा नही जाएगा।सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया।
वही सीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि इसबार डीजे व अश्लील गाना बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा ।उन्होंने कहा की सभी डीजे संचालको को नोटिस तामिला कराकर आगाह किया जाएगा।बैठक में राजद नेता राम प्रवेश
महतो,बसंतपुर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह, समाजसेवी सुरेंद्र राम,जय राम राम,दीनानाथ प्रसाद, ,कुदरुस मिया।
अमरेंद्र नारायण ललन, संतोष सिंह,विजय कुमार बिद्यार्थी, संजय कुमार यादव पंकज मिश्रा,आनंद कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
डीजे की तेज आवाज से दुल्हा को हो गया हर्ट अटैक
क्या सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर करने के उपाय है?
डेंगू के लिए भारत की पहली DNA वैक्सीन!
पीएम मोदी हैं हमारे कप्तान-जयशंकर
QUAD: क्या है क्वाड, भारत को इससे क्या फायदा है?
सिसवन की खबरें : श्रीरामनवमी महोत्सव को लेकर हुई बैठक