राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गोंडा के कटरा के रहने वाले ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से दो मोबाइल, मेल आईडी, दो वाई-फाई राउटर और सीसीटीवी डीवीआर बरामद हुए हैं. दोनों की गिरफ्तारी थाना विभूति खंड गोमती नगर क्षेत्र से हुई है. भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को एक धमकी भरा मेल आया था, जिसमें ये धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़े
वृन्दावन में गौ गोष्ठी सम्पन्न
क्या राज्यपाल का संवैधानिक पद ‘केंद्र का एजेंट’ होने की ओर झुक गया है?
फेक जर्नल्स: शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती
सिधवलिया की खबरें : टोल प्लाजा के समीप एक खड़ी पिकअप से ट्रक टकरा गई