जींस पहनने वाले कभी राजनीति नहीं कर सकते-राजद.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में जींस पहनने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सार्वजनिक रूप से जब यह कहा कि जींस पहनने वाले कभी राजनीति नहीं कर सकते तो इसका मतलब यही लगाया जा रहा है कि जींस पहनने वालों की RJD में खैर नहीं।
जातीय जनगणना की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं से कहा- ‘हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, किसानों की पार्टी है, संघर्ष करने वालों की पार्टी है। जींस पहनते हो, कभी नेता नहीं बन पाओगे। जो धरना पर नहीं बैठ रहे हैं वह RSS के कार्यकर्ता हैं और हमारे जुलूस में घुस आए हैं’। उन्होंने कहा- ‘फिल्म की शूटिंग करने आए हो क्या ? अगर राजनीति करने आए हो तो धरना पर बैठो। आंदोलन करना सीखो, यह युवा नेताओं के लिए ट्रेनिंग का समय है। हमारा अधिकार छीना गया है इसलिए हमें लंबी लड़ाई लड़नी है’।
RJD की ओर से जाति जनगणना कराने, मंडल आयोग की शेष सिफारिशों को लागू करने और आरक्षण के दायरे में आने वाली बैकलॉग सीटों को भरने की मांग को लेकर शनिवार को जुलूस निकाला गया। इनकम टैक्स चौराहे पर जुलूस को पुलिस ने रोक दिया और जगदानंद सिंह सड़क पर धरने पर बैठ गए, लेकिन पार्टी के कई युवा नेताओं को सड़क पर बैठाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने नसीहत देनी शुरू कर दी और कहा- ‘सिर्फ फोटो खिंचवाने के चक्कर में रहते हो, बैठ जाओ नहीं तो हम मानेंगे कि आप सब राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता नहीं हैं’। जगदानंद सिंह के साथ धरना पर, अब्दुलबारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, वृषिण पटेल, श्याम रजक, आलोक मेहता आदि कई वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य कार्यकर्ता भी बैठे।
जगदानंद सिंह पूर्व मंत्री रहे हैं। अनुशासन में रहते हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी के बाकी कार्यकर्ता भी अनुशासन का पालन करें। उन्होंने पार्टी दफ्तर में भी अनुशासन लाया है और संगठन के स्तर पर भी यह दिखता है। हालांकि, इससे कई बार कार्यकर्ताओं को दिक्कत भी होती है। रघुवंश बाबू ने तो RJD कार्यालय को DM का कार्यालय तक कह दिया था। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने पार्टी के स्थापना दिवस पर जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था। एक बार तो उन्होंने जगदानंद सिंह की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष लाने की मांग तक उठा दी थी।
- खबरें और भी हैं…
- राज्यों में मिले डेल्टा प्लस के केस,क्या तीसरी लहर जल्द आएगी!
- बिहार लोकसेवा आयोग की 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट का लंबा इंतजार नहीं करना होगा,क्यों?
- राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर भागलपुर बुनकर सेवा केंद्र ने बुनकर कल्याण योजनाओं पर किया कार्यक्रम.
- ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, आप पर क्या पड़ेगा असर?
- मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने बैंक को 107 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया,कैसे?