जो लोग अस्पतालों में रूई-सूई नहीं दे पाए थे, वे कोविड समर्पित हास्पीटल देने वाली सरकार पर तंज कर रहे हैं – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने टवीट किया है कि बिहार में आक्सीजन की आपूर्ति सामान्य बनाने के लिए सरकार बोकारो स्टील सहित कई कंपनियों के सम्पर्क में है।
सेना के अस्पतालों को भी आम कोविड मरीजों के इलाज के लिए खोला जा रहा है।
डबल इंजन सरकार पीड़ित मानवता की सेवा के लिए युद्धस्तर पर लगी है, लेकिन कांग्रेस-राजद के राजकुमारों को कुछ भी होता नहीं दिखता।
जो लोग बिहार के अस्पतालों में रूई-सूई का भी इंतजाम नहीं कर पाये थे, वे आज कोविड स्पेशल अस्पताल और नये मेडिकल कालेज खोलने वाली सरकार पर तंज कर रहे हैं ।
केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन का उत्पादन बढाने के लिए 4500 करोड़ रुपये देने का फैसला किया।
पहली मई से 18 पार के लोगों का भी टीकाकरण शुरू होगा, ताकि कार्यशील आबादी और परिवार के कमाने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़े
शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने
मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्नी बन गयी ज्वाला
मिलन का आनंद अधिक कौन लेता है, स्त्री या पुरुष?
गमले में नींबू का पौधा उगाने की जाने पूरी जानकारी
पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं