बिना काम के रोड़ पर मटरगस्ती करने वालों को खैर नहीं : बीडीओ अरविंद कुमार
# लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रखंड प्रशासन के अधिकारी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर में अगर आप रोड़ पर बिना किसी काम के साईकिल अथवा मोटरसाइकिल से निकल रहे है तो खैर नहीं है। बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा लगाए गए 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बीडीओ ने बताया कि अगर बाहर निकला बहुत जरूरी नहीं है तो अपने घर में ही रहे जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को आसानी से तोड़ने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि अपने परिवार व समाज की रक्षा के लिए अपने घर में सुरक्षित रहे।
बताते चले कि जलालपुर बीडीओ अरविंद कुमार एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी है । ये किसी भी विषम परिस्थितियों में वे खुद कमान संभाल लेते हैं।आज लॉकडाउन के दूसरे दिन हाथ मे डंडा लेकिन रोड़ पर निकल पड़े। वही रोड़ पर मटर गस्ती करने निकले साईकिल या मोटरसाइकिल सवार लोगों को जमकर फटकार भी लगाये।अगर किसी ने आना कानी की तो पुलिस के भूमिका निभाई। ऐसे प्रशासन के चुस्त दुरुस्त व्यवस्था को आम लोगों ने भी सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन