सूर्य कुण्ड में हजारों छठ व्रतियों ने उद्यांचल सूर्य का अर्घ्य संपन्न किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला के कोठिया नारव स्थित मानोकामना पूर्ण सूर्य नारायण मन्दिर परिसर स्थित सूर्य कुंड में हजारों श्रद्धालुओं ने लोक महापर्व चैत छठ के पावन अवसर पर डुबकी लगाई। छठ व्रतियों ने सूर्य कुंड में डुबकी लगाकर भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और भागे सी अपने समस्त परिवार और अपनो के लिए सूर्य मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर मन्नत राखी।
जिनका जिनका मनोकामना पूर्ण हुआ था वे सूर्यमंदिर परिसर में ही अस्तांच सूर्यार्घ्य के बाद कोशी भर कर छठ घाट पर रात भर घाट सेवा किए और प्रातः सूर्यार्घ्य अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना और दान पुण्य कर संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त लेकर अपने पूरे परिवार के साथ सूर्य मंदिर का परिक्रमा किया।
अठारह अप्रैल से शुरू होने वाले विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होने की अपील
सूर्य मंदिर प्रांगण से कोठिया नराव,धनौरा क्षेत्र के धानौरा,मूसेपर,गोपालपुर,चैनपुरवा,
नराव टोला सुरवारी टोला,रसूलपुर, जुआरा,बिंदतोला,धरमबगी,प्राण राय टोला, झौआ,डुमरी,छोटझौआ,मुरौदपुर,हकीकतपुर, सप्ता पर,पंचपतिया,देवरिया, संंठा, बलुआ, टिकुलिया टोला,आदि सभी गैस के स्राधालुओ दी अठारह अप्रैल को अपना कलश लेकर अपने मोटर वाहन धर्म ध्वजा
के लिए साथ ज्जलभरी की शोभा यात्रा में सूर्य मंदिर परिसर से अठारह अप्रैल २०२५ शुक्रवार को प्रातः ५ बाजे से हिस्सा लेने की अपील यज्ञ समिति द्वारा की गई।यह शोभा यात्रा सूर्य मंदिर यज्ञ परिसर से शुरू झुकरे नाराओ से धनौरा बजार सी मुसेपुर गांव के ट्रस्ट छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग से निकलेगी। मूसेपुर से डुमरी होते हुए सिंगाही चौक पर जाएगी।वहा से छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग से गंगा नदी तट के लिए प्रस्थान करेगी।
यज्ञ समिति ने क्षेत्र के सभी मोटर वाहन मालिकों, दो पहिया चालकों,हाथी घोरा मालिकों,बैंड पार्टियों,सिंह पार्टियों,डंका पार्टियों से निःशुल्क सेवा देती हुए जलभारी यात्रा में शामिल होने की अपील छठ महापर्व के पावन अवसर पर सूर्य मंदिर कार्यालय से की गई।
यह भी पढ़े
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला आपसी सौहार्दपूर्ण रूप से रामनवमी के त्योहार मनाने का किया अपील
आजम खान की बढ़ी मुसीबत, जौहर ट्रस्ट मामले में आयकर विभाग करेगा 550 करोड़ रुपये की वसूली
नहीं रहे बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’
देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा
दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल
दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल