आग लगने से मुर्गा फर्म में हजारों की समाप्ति जलकर हो गया राख
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित गोसी अमनौर गांव के पुरवारी गाछी में आग लगने से मुर्गा फर्म जलकर खाक हो गया।घटना गुरुवार के बीते रात्रि की है। हजारों की लागत से बॉस व फुसनुमा के बना मुर्गाफार्म रात्रि में लह लह जल रहा था।आग की लाफ़ देख ग्रामीणों ने हो हल्ला किया।
लोग लोटा बाल्टी लेकर दौरे आग पर काबू पाने की कोशिश की तबतक आग पूर्ण रूप से फैल चुका था। सबकुछ जलकर खाक हो गई।पीड़ित फार्म स्वामी गोसी अमनौर निवासी साहब महतो ने बताया कि रात्रि में हमलोगों के पड़ोस में लड़की की शादी थी।हमलोग उसी में लगे हुए थे।तभी यहां के कुछ लोगो ने आगलगी की सूचना दिया।आनन फानन में पहुँच पुलिस को फोन किया कोई नही उठाया।
सब कुछ जलकर खाक हो गया।उन्होंने कहा गांव में लोगो से कर्ज लेकर फार्म खोला था।पैसा के अभाव में चूजा नही छोरा टेम्पू चलकर जीविकापार्जन करता हूं।अज्ञात लोगो ने दुश्मनी से आग लगा दिया होगा।आगलगी से उपस्कर बर्तन समेत लाखो रुपये की सामग्री जलने की बात कही।पीड़ित ने थाना में एक लिखित शिकायत करने की बात कही।
यह भी पढ़े
चोरों ने खाली घर को बनाया निशाना,नगद सहित लाखों की संपत्ति चोरी
मशरक की खबरें : अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
चंडीगढ़ से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होंगी शुरू, टोरंटो, शिकागो व सैन फ्रांसिस्को के लिए फ्लाइट
आपके पति पहले की तरह रोमांटिक हो जाएंगे,कैसे?
उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल 121 दिन के लिए बनाया गया नया जिला!
महाकुंभ में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
झारखण्ड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई