कार्तिक पूर्णिमा पर हजारो श्रद्धालु लगायेंगे गंडक में डुबकी
सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगनेवाले मेले की प्रशासनिक तैयारी पूरी ।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर (सारण)
गंडक नदी के किनारे स्थित सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से 24 घंटे का लगनेवाले मेले की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है . श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट के अलावे बगल स्थित कोंध मथुराधाम घाट ,रामपुररुद्र घाट एवं पृथ्वीपुर घाट पर बैरिकेडिंग की गयी है वही कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंडक नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है .
सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम मोटरबोट से घाटो की सतत निगरानी करेंगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो .मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगभग बीस हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में डुबकी लगाते है .इस दौरान घाट पर लगनेवाले मेले में जमकर खरीददारी करते हैं .गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेला नही लग पाया था .ऐसे में इसबार भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है .
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में आदर्श आचार संहिता ताक पर‚ बिना अनुमति के मुखिया प्रत्यासी कर रहे हैं रोड शो
दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेला कल‚ तैयारी पूरी
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क