मां वैष्णों देवी के नगर परिक्रमा में शामिल हुए हजारों लोग
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
जय माता दी,जय माता दी,शेरा वाली जय माता दी,ज्योता वाली जय माता दी के जय जय कारे के साथ अमनौर में माता बैष्णव देवी का भब्य शोभा यात्रा निकाली गई।गाजा बाजा घोड़ा, सहित बड़े बड़े धवज केसाथ माता को नगर का भर्मण कराया गया।हजारो हजार की संख्या में श्रद्धालुभक्त शोभा यात्रा में शामिल हुए।
डोली को कन्धा लगाने के लिए सैकड़ो श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा।माता रानी को ब्लॉक रोडसे होकर,ऐच ,आर ,कॉलेज होते हुए श्री रूढ़ी के घर तक भरमन कराया गया।यात्रा के दौरान माता रानी की भब्य झांकी बिलकुल मनमोहक थी।जगह जगह पर माता की आरती करने हेतु भक्त दिप फूल माला लिए आपने द्वार पर खड़े थे,120 कन्याए माता का भोग लगाने हेतु सावा किंटल के बन्ने लाड़ू फल को माथे पर लेकर शोभा यात्रा के साथ चलते रहे।।
एक दर्शन हेतु भक्त आतुर दिख रहे थे। महिलाये माता के जयकारे पर खूब झूमे रहे थे ।सभी माता के भक्ति में रम गए थे।हजारो की संख्या में गॉव शहर से चलकर माता रानी की शोभा यात्रा देखने आये हुए थे।यात्रा के बाद माँ की सुन्दर सिंगार की गई।आचार्य उमा तिवारी,व् बिरेन्द्र तिवारी के मंत्रो उच्चारण के साथ सावा किंटल लडू से माता रानी का भोग लगाया गया।शोभा यात्रा के दौरान आठ घंटो तक आवा गमन बाधित रहा।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ,खुद चौक चौराहे पर खड़ा होकर घंटो जाम हटाते दिखे,पूर्ण रूप से सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकन्या रहा।शोभा यात्रा में मुख्यरूप से संस्थापक मेघ नाथ प्रसाद,विजय शर्मा,विनोद प्रसाद,कुलदीप महासेठ,नवल पंडित, सहित हजारो श्रद्धालु भक्त शामिल थे।
यह भी पढ़े
मुठभेड़ में 13 आतंकवादी मारे गये, श्रीनगर शहर में 5 में से 3 आतंकी हलाक.
Raghunathpur:फिर अगले साल आने के वादों के साथ नम आंखों से हुई मां दुर्गा की विदाई