हाथी घोड़ों के साथ निकला महावीरी अखाड़े का जुलूस हजारों लोग हुए शामिल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुडकन में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी हाथी घोडो हजारों लोगों के साथ महावीरी अखाड़े का जुलूस निकला बता दें कि इस जुलुस में काफी संख्या में ग्रामीण लोग शामिल हुए ,वही मौजूद युवाओ के द्वारा लाठी डंडों व तलवारों से तरह तरह के करतब दिखाये गये, इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ,
वही बता दें कि आज जुड़कन से अखाड़ा निकलकर रसीदचक मठिया पर पहुंचा जहां रसीदचक,पैगंबरपुर से भी अखाड़ा पहुंचा हुआ था वह इस मौके पर लाइसेंस धारी त्रिलोकी नाथ सिंह समाजसेवी सुजीत कुमार सिंह,रोहित सिंह,संजीव सिंह,संजय सिंह,भुपेश कुमार सिंह,रौशन सिंह,गुलगुल शाह,मुन्ना मांझी,ललन शाह,विनोद कुशवाहा,उपेंद्र कुशवाहा ,भोलू कुमार,मंगल शाह,मयंक राज,हिमांशु राज,रंजन सिंह,रवि सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण जनता रही मौजूद।
- यह भी पढ़े……..
- जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शशि गुप्ता को निष्कासित किया
- जब मुलायम सिंह जी से मिलने के पहले मैं काफी सहमा हुआ था..
- नौतन पिपरा हनुमान मन्दिर में हुआ भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?