नोहटा प्रखंड के बड़ाही गांव में भीषण अग्निकांड में हजारों की संपति खाक
श्रीनारद मीडिया : अमितेश कुमार झा( सहरसा) बिहार!
सहरसा जिला के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत बराही गांव में बहुत ही वीभत्स अग्निकांड की घटना घट गई है।जिसमे तैईस परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया है।सूत्रों के अनुसार अभी तक प्रशासनिक तौर पर कोई भी मदद नहीं मिला है।
आजाद युवा विचार मंच के द्वारा पीड़ित परिवार में सभी परिवार मे एक कंबल एक साड़ी चावल, दाल, सरसो तेल, साबुन, चुड़ा, मुड़ी, मसाला, नमक, माचिस, आलू, प्याज, बच्चों के लिए चंगु मखाना के साथ छती के जरूरत के अनुसार पिड़ित परिवार को 2100 एवं 1100 रु देकर मदद किया गया। साथ ही अग्निकांड में सबसे ज्यादा रुप से झूलसकर सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती बबीता देवी के इलाज मे हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया।
इस नेक कार्य में मंच के संस्थापक शैलेश झा के साथ साथ श्यामल किशोर ठाकुर, प्रणव प्रेम, विकास भारती, बनगांव वार्ड पार्षद मिथिलेश कुमार, कुलदीप यादव, मनिकांत जी, बिहरा के राजीव जी, एवं चिरंजीव कुमार एवं देव मशाले के प्रोपराइटर रवि तिवारी ने सहयोग किया एवम पिड़ित परिवार को आगे भी यथासंभव मदद का भरोसा दिया गया।
यह भी पढ़े
नीतीश व तेजश्वी के एक साथ आने से पूरे बिहार में आपराधिक बारदात दिनों दिन बढ़ रहा है : सांसद रूढ़ी
बिहार में पिछले साल 450 बार हुआ पुलिस टीम पर हमला, 6 हजार से अधिक की हुई गिरफ्तारी
चंवर में युवती का शव मिलने से सनसनी
कटाव निरोधक कार्यो का विधायक ने किया शिलान्यास
सीबीएसई दसवीं के छात्र छात्राओं को दी गयी विदाई