गोपालगंज के मांझागढ़ में चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपति चोरी

गोपालगंज के मांझागढ़ में चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपति चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक माह में चोरी की चौथी घटना

श्रीनारद मीडिया, मांझागढ़, गोपालगंज (बिहार):


बीती रात अज्ञात चोरों ने मांझागढ थाना क्षेत्र के अलग अलग गावों में दुकानों का ताला तोड़कर दुकान से हजारों की चोरी कर लिया है। चोरी की लगातार बढ़ रही वारदात को लेकर दुकानदारों में दहशत का माहौल है । विदित हो कि ठंड का मौसम बढ़ते हीं चोरो की सक्रियता भी लगातार बढ़ती जा रही है।

बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने इसी थाना क्षेत्र के वृतिटोला गांव के विनय सिंह के गिट्टी बालू की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे 11 चाँदी का सिक्का तथा 10 हजार रुपए नगद की चोरी कर लिया है,वहीं इसी गांव के राघव प्रसाद के किराना दुकान तथा कर्णपुरा मोड़ के पास हिरालाल प्रसाद की मिठाई दुकान की ताला तोड़कर दुकान से हजारों रुपए की चोरी कर लिया है।

वहीं दुसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के डिलर रामप्रवेश राम के जन वितरण प्रणाली के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान के अंदर से तीन बोरा चावल चोरी कर लिया है।घटना की जानकारी दुकानदारों को उस समय मिली जब दुकानदार सुबह उठकर अपनी अपनी दुकाने खोलने दुकान पर पहुंचे थे। तभी दुकान का ताला टुटा हुआ मिला तथा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एक माह में अब तक 20 दुकानों का टूटा ताला

एक माह के भीतर चोरों ने अब तक 20 दुकानों को निशाना बनाया है । लेकिन एक भी चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है । मांझागढ थाना क्षेत्र अंर्तगत एक महीने के अंदर चोरी की ये चौथी घटना है।इससे पहले 13 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात

चोरों ने इसी थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार पर एक ही रात में आठ दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये नगद व अन्य सामान की चोरी किया था।इस घटना की जांच पुलिस अभी कर ही रही थी, कि 26 दिसंबर की रात्रि में कोइनी बाजार स्थित टाटा

इंडिकैश का एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर चोरी करने का प्रयास किया था । हालांकि इस दौरान हड़बड़ी में एटीएम में रखे 46 हजार रुपये जलकर बर्बाद हो गए थे ।

वहीं 4 जनवरी की रात्रि में मुजौना एवं मिश्रवलिया गांव के आठ दुकानों की ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की चोरी किया था । दुकानदारों का कहना है कि चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं । पुलिस चोरों की अब तक पहचान नहीं कर सकी है । जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है ।

यह भी पढ़े

भाजपा नेता  हत्याकांड में  संतोष सिंह की हुई गिरफ्तारी, अन्य की गिरफ्तारी  के लिए छापेमारी जारी

किसान का बेटा संतोष ने यूपीएसी ट्रेड परीक्षा में प्राप्त किया 17वा रैंक, जिले का नाम किया रौशन

दयाप्रकाश पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करें सरकार

भगवानपुर हाट की खबरें ः   मास्क जांच अभियान का कमान बीडीओ ने संभाला, 122 लोगों से 61 सौ रुपया फाइन काटा

पंचदेवरी में चलाया गया मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना

Leave a Reply

error: Content is protected !!