राशन दुकान की गुमटी में आग लगने से हजारों की समाप्ति हुआ खाक
पीड़ित ब्यवसाई पत्नी ने पूर्व के विवाद को लेकर आग लगाने का आरोप लगाई है।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाजार स्थित एक राशन दुकान के गुमटी में आग लगने से हजारों रुपये के सामान व नगदी जल कर राख हो गई।घटना रविवार की सँध्या का है।पीड़ित ब्यवसाई बसंतपुर गांव के तारकेश्वर साह ने बताया हर दिन के भाती आज भी दुकान खोला था,दोपहर के तेज धूप होने से दुकान बंद कर घर चला गया था।
तीन बजे के करीब आग लगने की हो हल्ला सुनाई पड़ी,लोगो की हल्ला सुन दुकान की तरफ दौड़ा तो देखा दुकान की गुमटी आग के तेज लाफ में जल रहा था,आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाना चाहा पर आग के लाफ बढ़ते ही गया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी पहुचते कर्मीयो ने आग बुझाने लगे,तब तक आग लगी से गुमटी में रखा चावल दाल आटा सभी प्रकार के राशन साबुन सोडा जलकर खाक हो गई।इन्होंने बताया कि 65 हजार के राशन सामग्री रखा था,गला में सात हजार नगदी नष्ट होने की बात कही है।
इधर पीड़ित ब्यवसाई के पत्नी आरती देवी ने आगलगी की घटना को अंजाम देने वालो के बिरुद्ध थाना में एक लिखित शिकायत की है।जिसमे मकसूद पुर गांव के पांच लोगों को अभ्युक्त बनाया है।इनका आरोप है कि पूर्व के बिवाद को लेकर इन लोगो ने मेरे दुकान के गुमटी में आग लगा दी।पुलिस मामले की जांच कर करवाई की बात कही है।
यह भी पढ़े
श्रीनारद मीडिया के पत्रकार को पितृशोक
मशरक की खबरें : पेड़़ से लटका मिला युवक का शव
ग्राम कचहरी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर 29 छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
सेतु भारतम योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है?
जी-20 में हम कुछ ऐसा करें की वह यादगार बन जाये
स्वतंत्रता के बाद भारत के विकास में पांच महानायक
स्वतंत्रता के बाद भारत के विकास में पांच महानायक