भाजपा प्रत्याशी राजरानी के नामांकन में दिखी बुलडोजर की धमक

भाजपा प्रत्याशी राजरानी के नामांकन में दिखी बुलडोजर की धमक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़, गर्मजोशी से किया नामांकन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

18वीं लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के इरादे से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने दूसरे सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जहां भाजपा कार्यकर्ताओं का अपार जनसमूह जनता में जोश पैदा कर रहा था वहीं विकास का प्रतीक बना बुलडोजर भी चर्चा में रहा। जिस पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो में शामिल सैकड़ों समर्थकों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान नारी शक्ति ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में वापसी करने के बाद से ही बुलडोजर चर्चा में है। यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाहुबलियों की संपत्तियों पर चलने वाले बुलडोजर को बड़ा मुद्दा बनाया था। अब यही बुलडोजर यूपी में भाजपा नेताओं की पहली पसंद बन गया है। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान रोड शो में बुलडोजर को अहमियत दी गई। जिस पर सवार होकर कार्यकर्ताओं ने योगी मोदी जिन्दाबाद और जय श्रीराम के नारों का उदघोष किया तथा रोड शो में शामिल लोगों पर फूलों की बारिश की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं के हौसलों के आगे चिलचिलाती धूप भी बौनी दिखी। कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। रास्ते में कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं समेत समाज के विभिन्न वर्गों ने रोड शो का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरा रास्ते भाजपा के झंडे संग भगवामय रहा। सोमवार को नगर के जीआईसी ऑडोटोरियम में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद प्रदेश के जलशाक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने विशाल जनसमूह के साथ कलेक्ट्रेट तक रोड शो निकाला।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत अपने प्रस्तावक पूर्व जिला महामंत्री हर्षित वर्मा के साथ नामांकन करने जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंची। नामांकन कक्ष में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान भाजपा उम्मीदवार राजरानी रावत चुनाव में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आईं। बुलडोजर पर सवार होकर भाजपा प्रत्याशी को नामांकन करने पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ने कहा बुलडोजर प्रदेश के विकास का प्रतीक बन चुका है। चुनाव में जीत बीजेपी प्रत्याशी की होगी। विदित हो कि जिले की 53 लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत पहली बार लोकसभा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले वह भाजपा से विधायक रह चुकी हैं तथा वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है। श्रीमती रावत ने बीते शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही पीले सेट में अपना नामांकन दाखिल किया था। बाराबंकी लोकसभा इस सीट पर भाजपा 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुकी हैं।

यह बात अगल है कि दोनों चुनाव में भाजपा ने अलग-अलग प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे और हर बार जीत हासिल हुई। इस बार कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा लगातार तीसरी बार बाराबंकी लोकसभा में भगवा लहराएगी। नामांकन के मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, जिला प्रभारी एवं एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक साकेन्द्र वर्मा, विधायक दिनेश रावत, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, भाजपा मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपाई, भाजपा नेता डॉ. विवेक सिंह वर्मा, नेहा सिंह आनंद, भाजपा नेत्री रीता त्रिपाठी सहित कई नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

  रघुनाथपुर में रोड नही तो वोट नहीं मामले में आया नया मोड़

प्रेरणा के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला दिल्ली के त्रिमूर्ति भवन में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान अवार्ड से हुए सम्मानित 

“इंडिया” गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता की पिहोवा के गांवों में बैठक 

Leave a Reply

error: Content is protected !!