सारण के 286 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर खतरा, शिक्षा विभाग की सख्ती

सारण के 286 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर खतरा, शिक्षा विभाग की सख्ती

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण(बिहार): जिले के 286 निजी विद्यालयों की मान्यता रद्द होने के कगार पर है। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है, जिसके तहत इनकी यू-डायस (Unified District Information System for Education) कोड बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि इन स्कूलों के प्रबंधन द्वारा अपने यहां नामांकित छात्रों का डाटा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। ई-शिक्षाकोष पोर्टल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण प्रणाली है, जिसमें स्कूलों के नामांकित छात्र-छात्राओं का सटीक और अद्यतित डाटा दर्ज किया जाना आवश्यक है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द डाटा अपलोड करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग के इस कदम से स्कूलों में हड़कंप मच गया है। यदि मान्यता रद्द होती है, तो इसका सीधा प्रभाव उन छात्रों और उनके अभिभावकों पर पड़ेगा जो इन स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग का यह कदम उन विद्यालयों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सरकार द्वारा निर्धारित मानकों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं करते हैं। अब देखना यह होगा कि कितने विद्यालय समय रहते इस निर्देश का पालन करते हैं और मान्यता बचाने में सफल होते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!