नीतीश को पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन की धमकी, कहा- मेरे पति अगर कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जन अधिकार पार्टी (जाप) के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव को 32 साल पुराने हत्या और किडनैपिंग के मामले में पटना से गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर सरकार पर जहां एक तरफ अपने ही सहयोगी हमलावर हैं। वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है। उनका कहना है कि यदि वे कोरोना पॉजिटिव हुए तो अच्छा नहीं होगा।
कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने ट्वीट कर कहा, ‘नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एंबुलेंस चोरों को सीएम आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।’
पप्पू यादव की कोर्ट से गुहार- मुझे जेल नहीं अस्पताल भेजा जाए
14 दिन के हिरासत में वीरपुर जेल जाने से पूर्व पप्पू यादव ने कोर्ट में एसीजीएम प्रथम से न्याय की गुहार लगाई है। पप्पू यादव ने कहा कि मैं फिलहाल कहीं जाने के लायक नहीं हूं। मेरी तबीयत बहुत खराब है। तत्काल मुझे सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाए। एक महीने पहले मेरा सीरियस इलाज हो चुका है। डॉक्टर ने मुझे तीन माह का बेड रेस्ट लिखा है। यह समय जीवन बचाने का है। मुझे कहीं और ना भेजा जाए।
हालांकि पप्पू यादव की इस गुहार के बावजूद देर रात 12 बजे के बाद उन्हें वीरपुर जेल भेज दिया गया। वीरपुर जेल को क्वारंटाइन जेल बनाया गया है। बता दें कि जाप अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पीएमसीएच के कोविड वार्ड में जाने को लेकर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े
एक ऐसा गांव जहां 20 दिन में 40 मौतें, एक हजार से अधिक लोग बीमार, कई परिवारों ने गांव छोड़ा
पहली पत्नी संग बढ़ रही थीं पति की नजदीकियां तो दूसरी पत्नी ने उठाया यह खौफनाक कदम
सफेदपोश कारोबारियों की पार्टियों के लिए बुलाई जाती है विदेशी युवतियां
रेमडेसिविर इंजेक्शन के बाद अब प्लाज्मा की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 45 हजार में बेंच रहे हैं प्लाजमा
जान जोखिम मे डाल कर किया भोजन समर्पित”
बंगाल से असम भागे लोगों से मिलने जाएंगे गवर्नर जगदीप धनखड़.