अलग-अलग पांच दुकानों में चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग पांच दुकानों में चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

देवघर नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग पांच दुकानों में हुए चोरी और रंगदारी नहीं देने पर चाकू मार कर घायल करने के मामले में 3 अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। इसे लेकर संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन एवं सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने विशेष रूप से जानकारी दी।

बताया कि 25 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र स्थित चार दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया कि अंतरराजीय गिरोह के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में बिहार के सीतामढ़ी जिला के रीवा थाना क्षेत्र के बाभनगांवा संजय साहनी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

बताया कि 27 सितंबर को थाना क्षेत्र के पुरनदहा मोड़ के पास स्थित कनिष्क इंटरप्राइजेज में हुई चोरी के मामले में गुलीपाथर निवासी आयुष पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वहीं, 3 सितंबर को दुर्गाबाड़ी स्थित एक श्रृंगार दुकानदार के दुकान में घुसकर रंगदारी नहीं देने पर अज्ञात बदमाश के द्वारा चाकू से मार कर घायल कर दिया गया था।

इस मामले के उद्धभेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा छापामारी कर जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी के रहने वाले पदमा शिवम कुमार सिंह उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”

ऐतिहासिक यमुनागढ़ पर भव्य शिवचर्चा का आयोजन,हजारों शिवशिष्यों की उमड़ी भीड़

सारण के एकमा में अपराधियों ने व्‍यवसायी की गोली मारकर कर दी हत्या

“वह मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था

दिल्ली पुलिस के छापा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकला गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!