वैशाली में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में टॉप-20 में शामिल अपराधी समेत 3 गिरफ्तार
देसी कट्टा, कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली के महनार थाने की पुलिस अधिकारी ने जिले के टॉप 20 अपराधी जयप्रकाश कुमार और उसके अन्य दो साथियों को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों अपराधी बिदूपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। टॉप 20 अपराधी जयप्रकाश पर जिले के महनार और चांदपुर थाना में कुल मिलाकर पांच कांड दर्ज है।
जो लंबे समय से फरार चल रहा था।पकड़े गए अपराधी की पहचान बिदूपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी अवधेश राय के बेटे जय प्रकाश के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य भी बिदूपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट निवासी विजय राय के बेटे जय कुमार और अशोक राय के बेटे अंकित कुमार है।
सभी को महनार थाने के पुलिस अधिकारी ने हसनपुर तीन मुहानी से गिरफ्तार किया है। जो बांध पर बैठकर अपराध की योजना बना रहा था छापेमारी कर तीनों को किया गया गिरफ्तार वैशाली पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि महनार में कुछ अपराध कर्मी अपराध की योजना बना रहे थे।
तभी सूचना मिली और डीआईओ और थाना के पुलिस को शामिल कर एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, बदमाशों ने घेरकर मार दी गोली
लखीसराय में स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मुखिया का पति है मृतक
कैलगढ़ बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का दाहा नदी में हुआ विसर्जन
डब्बा कॉलिंग जिसके जरिए लॉरेंस गैंग भारत में मांग रहा है रंगदारी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयादशमी के दिन ही क्यों हुई?