दो बच्चियों का अपहरण करने वाले महिला समेत तीन धराए
आंगनबाड़ी से गांव जा रहीं थीं दोनों, रास्ते में बहला-फुसलाकर बदमाश ले गए थे अपने साथ
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से घर जा रही दो मासूम बच्चियों का अपहरण हो गया था। वारदात के 6 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चियों को बरामद कर लिया। एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इसी गांव के श्याम महतो का पुत्र मोनू कुमार, गन्नौर पासवान का बेटा शत्रुघ्न पासवान और मोनू की मां सीमा देवी के रूप में की गई है।
अब इन सभी बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि यह ट्रैफिकिंग का मामला है। दोनों बच्चियों को गलत हाथों में बेचने की तैयारी थी बच्चियों को ले जाते ग्रामीणों ने देख लिया था सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि शनिवार को चकमहेसी थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से 4 और 3 साल की बच्ची गांव जा रही थी। इसी दौरान दोनों बच्चियों को मोनू व शत्रुघ्न फुसलाकर वहां से लेकर फरार हो गए। गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों युवकों को बच्चियों को पगडंडी के रास्ते ले जाते हुए देख लिया।
दोनों बच्चियों के गायब होने की सूचना मिलते ही चकमहेसी थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा शुरू किया तो मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास टोटो से बच्चियों को ले जाते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।पूछताछ के बाद षड्यंत्रकारी गिरफ्तार युवक मोनू कुमार की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
डीएसपी ने बताया कि यह ट्रैफिकिंग का मामला है। बदमाश बच्चियों को दूसरे स्थान पर ले जाकर बेचने की तैयारी में थे सुरक्षा के लिए नई रणनीति बनाई जा रही डीएसपी ने बताया कि इस इलाके में बच्चियों के ट्रैफिकिंग का यह पहला मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद इलाके में छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से रणनीति भी बनाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। इलाके में सक्रिय ट्रैफिकिंग गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार में मालखाने से शराब चोरी करते पकड़े गये पुलिसकर्मी, भेजे गये जेल
मुजफ्फरपुर में डीजे बंद करने पर हंगामा, आक्रोशित स्वयंसेवकों ने शिविर कराया बंद
चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन पर लालगंज थानाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई
लूटपाट और गोलीबारी मामले में आरोपी गिरफ्तार
बलिया वसूली कांड में फरार थानेदार गोरखपुर से अरेस्ट, अब तक 18 पुलिसवालों की गिरफ्तारी
बड़हरिया : श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर की नई समिति का हुआ गठन
प्रभात झा का राजनीति जीवन प्रेरक रहा,कैसे?
मुरली लालवानी द्वारा निर्देशित फिल्म “ये हैं स्वर्ग हमारा” का ट्रेलर आर्या डिजिटल पर किया गया रिलीज,