बड़हरिया में 60 लीटर शराब के तीन धंधेबाज गिरफ्तार

बड़हरिया में 60 लीटर शराब के तीन धंधेबाज गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब की बरामदगी के शराब के धंधेबाजों को दबोचने में जुटी है। लेकिन पुलिस के इन तमाम कोशिशों के बावजूद थाना क्षेत्र के कोइरीगांवां के जोगी टोला में शराब का निर्माण और बेचने का धंधा बदस्तूर जारी है। बड़हरिया पुलिस के एएसआई राजकुमार कश्यप के नेतृत्व में दो जनवरी को स्वान दस्ते की मदद से दो ड्रम महुआ शराब के साथ 500लीटर कच्ची शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया गया।

इतना ही नहीं,दर्जनभर भट्ठियां भी ध्वस्त की गयी थीं। लेकिन चार दिन बाद ही पुलिस ने फिर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग अलग गावों में छापेमारी कर 60 लीटर महुआ शराब के साथ शराब के तीन धंधेबाजों को गुरुवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें जेल भेज दिया।

गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार और एएसआइ राजकुमार कश्यप आदि ने दलबल के साथ थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा जोगी टोला गांव में छापेमारी 50 लीटर महुआ शराब के साथ शराब के दो धंधेबाजों राज कुमार पासी और विकास कुमार पासी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीएसआई अर्चना कुमारी ने थाना मुख्यालय के बड़हरिया पुरानी बाजार से अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके बाद छापेमारी टीम ने औराईं 10 लीटर देशी महुआ के शराब को बरामद कर शराब के तीन धंधेबाज को जेल भेज दिया।वहीं जोगी टोला में अवैध रूप से देशी शराब का धंधा करने के मामले में राज कुमार पासी, विकास पासी, सजंय पासी, सुनील पासी व सोनू कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वहीं औराईं में शराब करोबार के मामले में दसरथ पासी और बड़हरिया पुरानी बाजार में पंकज कुमार सहित शराब के सात धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बड़हरिया थानाध्त्रयक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब के मामले में अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान चलता रहेगा।

यह भी पढ़े

वोट झूठ नहीं बोलते, जो कांग्रेस को चुनावों से पता चल जाएगा,कैसे?

बिहार के बेतिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या

मलमलिया में 40 करोड़ के लागत से बना रेलवे ओवर ब्रिज का आज होगा उद्घाटन

बाराबंंकी की खबरें : भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट का हो रहा संगठन विस्तार

सीएससी द्वारा डिजिटल इंडिया के सपनों को प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश मे सही मायने में आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है :राज्यमंत्री

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कटिहार गैंगवार के आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!