दोस्त के तिलक में हरियाणा से बिहार आए तीन व्यवसाईयों का अपहरण, भोजपुर में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दोस्त के तिलक में हरियाणा से बिहार आए तीन व्यवसाईयों का अपहरण, भोजपुर में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के बाद भोजपुर के तीन छोटे व्यवसायियों को गिरफ्तार करने और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के बाद जगदीशपुर मठ के अध्यक्ष राजीव चंद्र सिंह ने शाहपुर मठ में प्रेस वार्ता की। अन्यत्र के अनुसार तीन अपाहृत शहर के रहनेवाले हैं। त्रि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव में कृष्ण कुमार के तिलकोत्सव में शामिल होने आये थे।

इन तीनों को हथियार के बल पर बैठाया गया। उनका साथ दिया गया और उनके बीस हजार डॉलर और सात हजार रुपये मोबाइल से पोस्ट किए गए।उक्त घटना की सूचना पर तत्काल भोजपुर एसपी शमीम कुमार यादव के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी एवं अपहृत में शामिल लोगों की बरामदगी में शामिल ट्रिपल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में भोजपुर ओपीध्यक्ष, उदय शाहपुर थाना, डी0आई0यू0 शाखा एवं दो थाने के पुलिस बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

सोसाइटी टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर उक्त कांड में 03 क्राइम कर्मियों को रामदत्तही गांव में दक्षिण-पश्चिम प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था और उनके निशानदेही पर उक्त कांड में 03 लोगों को सकुशल बरामद किया गया है। गिरफ़्तार आरोपियों की अधिकृत मोटरसाइकिल बरामद की गई है, उनके पास से 01 देशी रिवाइवल, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल और 02 मोटरसाईकिल बरामद किए गए हैं।वुल्फ ने बताया कि घटना की जानकारी में एक के चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जिन साझेदार कंपनियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें शामिल हैं मेपुर के ओझवलिया गांव के रहने वाले आयुष कुमार तिवारी, हरियाणा के गरीब के रहने वाले बदमील कश्यप और जीतू कुमार शामिल हैं। पास से एक देशी रिवॉल्वर, तीन जिंदा कार्ट्रिज, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गई है।वही जिन लोगो का खुलासा हुआ वे रीडर रीडर, कपिल शर्मा वरुण चौहान हैं। तीनो हरियाणा के बरात के रहने वाले हैं।

तीनो रविवार को अपने दोस्त कृष्णा कुमार के गांव शाहपुर से नैनीजोर जा रहे थे। तीनो को सहयोगी सहयोगी शाहपुर से नैनीज़ तक छोड़ दिया गया था। लेकिन थ्रीओ ने अपने कुछ और सहयोगियों के साथ मिलकर इन तीनों का खुलासा कर लिया। असुइन ने बताया कि रिसर्च जारी है और इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

झारखंड में 4 गिरोहों के 7 अपराधियों पर 1.15 करोड़ का इनाम

हजारीबाग : सेक्स टॉर्शन में लगे 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार समेत दो खबरें

कालीचरण क्रीकेट अकादमी ने पूर्वांचल क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराया

रैट होल माइनिंग से ‘मिशन 41’ में मिली कामयाबी,कैसे?

देव दीपावली पर काशीवासियों को प्राप्त हुआ ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज का सान्निध्य व शुभाशीष

बिजली की शार्ट सर्किट होने से एक झोपड़ी में लगी भीषण आग

Leave a Reply

error: Content is protected !!