वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में सुपौल जिले के जदिया थाने के अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 अपराधियों को देसी पिस्तौल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार को यहां बताया कि मानगंज पूर्व पंचायत के ग्रामीण सड़क पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने को कहा गया लेकिन वे लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
तलाशी में विवेक कुमार के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया गया। इस मामले में विवेक कुमार और सुशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही गिरफ्तार अपराधी जिले के छातापुर थाने के घीबहा गांव के वार्ड संख्या 6 के रहने वाले है।
दो देसी पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद
यादव ने कहा कि गोविंदपुर के बिरंची हाट के समीप वाहन चेकिंग में मोटरसाइकिल पर सवार से एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद किया गया है।
इस मामले में मोहम्मद सगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो छातापुर थाने के गोविंदपुर गांव के वार्ड संख्या एक रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों ही मामलों में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनके पास से दो देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, चाकू तथा दो मोटरसाइकिल जब्त किए गए है। इन अपराधियों पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर उन्हें सुपौल कारा भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
कश्मीर में बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 19 घायल
पटाखों से विषैला होता वायुमंडल,क्यों?
सिसवन की खबरें : डीडीसी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्यों का किया निरीक्षण
सिसवन में राजद कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित