डॉक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधी गिरफ्तार; तीनों के पास से एक किलो गांजा भी बरामद

डॉक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन अपराधी गिरफ्तार; तीनों के पास से एक किलो गांजा भी बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिशनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा समस्तीपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से गांजा भी बरामद किया गया है।बिहार के दरभंगा शहर के एक चर्चित डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में दरभंगा पुलिस तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के अललपटी चौक स्थिति यूरो स्टोन क्लीनिक के संचालक व जीडी गोयनका स्कूल के डायरेक्टर डॉ.मनोज कुमार से बुधवार को फोन कर उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। साथ ही रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। डॉक्टर ने इस मामले लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ जब्त कार से एक किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले के लक्ष्मीपुरा वार्ड नंबर 16 के निवासी नीति धाम प्रताप सिंह, रोसड़ा अनुमंडल निवासी रविशंकर पाठक और उदय शंकर चौधरी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिनसे चिकित्सक से रंगदारी की मांग की गई थी।सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिशनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा समस्तीपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को अंजान नंबर से डॉक्टर मनोज कुमार को फोन कर रंगदारी की मांग की गई थी। अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। उसके बाद चिकित्सक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले के नंबर को ट्रेस कर लोकेशन का पता किया। इस बीच नंबर का लोकेशन बिशनपुर थाना क्षेत्र में पाया गया। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कार सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े

जी20 रात्रिभोज में विदेशी मेहमानों ने किया भारतीय संगीत का अनुभव,कैसे?

G20 Summit 2023: भारत ने ब्राजील को सौंपी आगामी जी-20 की अध्यक्षता

BHARAT की G20 अध्यक्षता की मुरीद हुई दुनिया,कैसे?

क्या सिनेमा भी अब राजनीति में एक हथियार बन गया है?

क्या फर्ज़ी समाचार फैलाने में डिजिटल मीडिया की भूमिका है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!